बिहार स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठता नजर आ रहा है. जहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक नवजात बच्चे की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि देर रात महिला को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अस्पताल में डॉक्टर थे ही नहीं. बच्चे के जन्म के एक घंटे बाद डॉक्टर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. जिससे अब परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा है.
डॉक्टर ड्यूटी से थे गायब
दरअसल, पटोरी थाना के धमौन निवासी बबलू कुमार की पत्नी सीमा कुमारी को देर रात प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर थे ही नहीं, हालांकि ये पहली बार नहीं अक्सर ये पाया जाता है कि डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं. रात करीब 8 बजे महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे की हालत ठीक नहीं थी. परिजन डॉक्टर को खोजते रहे, लेकिन कोई नहीं आया. परिजनों का कहना है कि करीब एक घंटे बाद डॉक्टर वहां पहुंचे और जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
लापरवाही के कारण ही बच्चे की हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही बच्चे की मौत हुई है. अगर डॉक्टर मौके पर मौजूद होते तो शायद आज उनका बच्चा जिंदा होता. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि सही से इलाज नहीं होने के कारण उनके बच्चे की जान चली गई है. परिजनों ने जल्द से जल्द डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.
HIGHLIGHTS
- डॉक्टर की लापरवाही के कारण नवजात बच्चे की चली गई जान
- महिला को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
- अस्पताल में डॉक्टर थे ही नहीं
Source : News State Bihar Jharkhand