क्या नीतीश कुमार केंद्र में देवगौड़ा-गुजराल जैसी सरकार चाहते हैं?: सुशील मोदी

उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि क्या नीतीश कुमार केंद्र में देवगौड़ा-गुजराल जैसी सरकार चाहते हैं? हिम्मत हो, तो बतायें कि क्या-क्या बदलाव विपक्ष चाहता है? क्या बहाल कर दी जाएगी धारा -370, वापस लिया जाएगा तीन तलाक पर रोक का कानून?

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक बार फिर से बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि क्या नीतीश कुमार केंद्र में देवगौड़ा-गुजराल जैसी सरकार चाहते हैं? हिम्मत हो, तो बतायें कि क्या-क्या बदलाव विपक्ष चाहता है? क्या बहाल कर दी जाएगी धारा -370, वापस लिया जाएगा तीन तलाक पर रोक का कानून? क्या ऐसी सरकार चाहते हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक न कर सके? क्या खत्म कर देंगे ईडब्ल्यूएस कोटा और जन-धन खाता ? इस तरह से सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर एक के बाद एक सिलसिलेवार सवालों की झड़ी लगा दी है.

कैसी सरकार चाहते हैं केंद्र में नीतीश?

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार केंद्र की सत्ता वे दिन लौटाना चाहते हैं, जब देवगौड़ा-गुजराल जैसे कमजोर प्रधानमंत्री होते थे और सरकार छह-सात महीनों में बदल जाती थी? सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को यदि न कोई नाराजगी है, न वे विपक्षी मंच के संयोजक बनना चाहते हैं, बल्कि सिर्फ "बदलाव" चाहते हैं, तो उन्हें जनता को बताना चाहिए कि क्या-क्या बदलाव चाहते हैं?

ये भी पढ़ें-लाठीचार्ज: हार्ट अटैक से हुई थी BJP नेता विजय सिंह की मौत, PM रिपोर्ट में खुलासा

क्या धारा 370 फिर से लागू कर दी जाएगी?

उन्होंने कहा कि क्या वे चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा-370 प्रभावी कर दी जाए और अलगाववादी नेताओं को रिहा कर उन्हें वार्ता के लिए बुलाया जाए, बिरयानी खिलायी जाए? सुशील मोदी ने कहा कि क्या विपक्ष दिल्ली में ऐसी सरकार चाहता है, जो सर्जिकल स्ट्राइक न कर सके? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तो धारा-370, सर्जिकल स्ट्राइक, नोट बंदी और जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन किया था. अब क्या वे अपने फैसले को गलत मानते हैं?

क्या बदल देना चाहते हैं ऐतिहासिक फैसले?

सुशील मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार किसान सम्मान निधि की शुरुआत, फौरी तीन तलाक पर रोक और सामान्य वर्ग के युवाओं को 10 फीसद आरक्षण (ईडब्लूएस कोटा) जैसे ऐतिहासिक फैसले भी बदल देना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत हो, तो नीतीश कुमार ऐलान करें कि यदि उनके मन की सरकार बनी , तो वे जन-धन खाता, वन रैंक-वन पेंशन, गरीबों को मुफ्त राशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएँ बंद करा देंगे. क्या वे यही बदलाव चाहते हैं?

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार दरअसल अपनी कुर्सी में बड़ा बदलाव चाहते हैं और उसकी सम्भावना खत्म हो चुकी है. असली पीड़ा यही है.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
  • 'INDIA' को लेकर खड़ा किया सवाल
  • नीतीश कुमार पर सुशील मोदी ने लगाई सवालों की झड़ी
  • पूछा-कैसी सरकार केंद्र में चाहते हैं नीतीश कुमार?

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar INDIA central government sushil modi Opposition Unity
Advertisment
Advertisment
Advertisment