Advertisment

नशा मुक्ति दिवस: ज्ञान भवन में कार्यक्रम, CM नीतीश रहेंगे मौजूद

26 जून को पूरी दुनिया में नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Nitish kumar

26 जून को पूरी दुनिया में नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

प्रतिवर्ष आज यानि 26 जून को पूरी दुनिया में नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. लोगों को नशा त्यागने के संकल्प दिलाए जाते हैं और तमाम जगहों पर लोगों को जागरूक किया जाता है और नशा छोड़ने की सलाह दी जाती है. नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. कार्यक्रम अब से कुछ ही देर यानि 11:30 शुरू होगा. बेशक के आज के दिन तमाम जगहों पर लोगों को नशा त्यागने का संकल्प दिलाया जाएगा लेकिन शपथ लेने के बाद लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने कोई शपथ ली है यानि हर साल औपचारिकता ही निभाई जाती है. संकल्प लिया जाता है, दावे किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीतियां बनाई जाती हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता. नशे के सेवन को रोकने के लिए नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगभग 70 फीसदी लोग नशे की गिरफ्त में हैं. नशा कुछ लोगों के लिए स्टेटस सिंबल भी बन चुका है. कुछ नशे के आदी ऐसे भी होते हैं जो अपनी जमान, जायदाद समेत तमाम संपत्तियां बेच देते हैं. आज बहुत से युवाओं के मां-बाप दुखी हैं कि उनके बच्चे नशे की दलदल में धसते चले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बिहार जेडीयू अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, कल चुनाव

HIGHLIGHTS

. नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

. पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम

. CM नीतीश भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar CM Nitish Kumar Nasha Mukti Diwas Drug addiction day Gyan Bhawan
Advertisment
Advertisment