छपरा जिले में एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसने भी सुना वो हैरान है. कहते है कि प्यार सब्र का नाम है मगर आज के युवाओं में शायद अब सब्र रहा ही नहीं तब ही तो शादी तय हो जाने के बाद तारीख थोड़ी लेट तय हुई थी तो उनसे ये दूरी बरदास ही नहीं हुई और दोनों ही घर से भाग गए जिसके बाद परिजनों के समझाने पर दोनों घर वापस लौट आए और दोनों की शादी ग्रामीणों और प्रशासन की मौजूदगी में करा दी गई.
यह भी पढ़े : गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश को संन्यास लेने की दी सलाह, कहा - कुढ़नी चुनाव में पता चल जाएगा आपका काम कितना बोलता है
शादी का यह अनोखा मामला दरियापुर थाना के अकबरपुर का है. युवक दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी पूजारी साहनी का पुत्र बोलबम साहनी है और युवती पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुर रुद्र निवासी सिकंदर मांझी की पुत्री संध्या कुमारी है. बताया जा रहा है कि बोलबम और संध्या के परिजनों के द्वारा दोनों की शादी तय की गई थी, जिसमें छेंका की रश्म 18 मई 2022 को सम्पन्न हुई थी. जबकि विवाह के लिए मई 2023 में तारीख तय की गई थी. शादी तय होने के बाद युवक युवती एक दूसरे से बात करने लगे और फिर दोनों के बीच इतनी नजदीकियां हो गई के शादी की तय तारीख की दूरी को वो सहन नहीं कर पाए और फिर बिना बताए दोनो 8 नवंबर को घर से गायब हो गए, जिसके बाद युवती के पिता ने थाने में आवेदन दिया और जब दोनों के भागने की बात सामने आई तब दोनों के परिवार वालों ने युवक युवती को दबाव देकर और जल्दी शादी कर देने की बात बताकर उन्हें घर वापस बुलाया, फिर उनके घर पहुंचते ही, परिवार वालों और प्रशासन के मौजूदगी में दोनों की शादी संपन्न हुई.
रिपोर्ट - बिपिन कुमार मिश्रा
Source : News State Bihar Jharkhand