बीजेपी से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों ने INDIA गठबंधन बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी के मुकाबले साझा एक प्रत्याशी देने का प्लान है. यह प्लान अब मूर्त रूप लेने लगा है. झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ साझा विपक्ष का एक उम्मीदवार खड़ा हो रहा है. RJD का दावा है कि विपक्षी एकता से बीजेपी के अंदर बेचैनी बढ़ गई है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है बीजेपी के खिलाफ एक प्रत्याशी खड़ा करने से बीजेपी घबरा गई है. आगामी लोकसभा चुनाव में भी एनडीए के एक प्रत्याशी के मुकाबले विपक्ष का एक प्रत्याशी खड़ा होगा और इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.
पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा: JDU
वहीं, जदयू का कहना है कि जो स्वरूप विपक्षी दलों के गठबंधन का तैयार किया गया है वह बीजेपी के प्रत्याशी को हराने के लिए किया गया है. बीजेपी के कैंडिडेट के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष का एक साझा उम्मीदवार ही खड़ा होगा. इसकी शुरुआत झारखंड के डुमरी यूपी चुनाव से हुई है. JDU प्रवक्ता भारती मेहता का दावा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ विपक्ष का सिर्फ एक उम्मीदवार खराब होगा और पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा.
विपक्षी दलों की गठबंधन के सामने एनडीए कहीं नहीं टिकेगी: कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस का मानना है जिस मुहिम की शुरुआत बिहार से हुई थी अब धीरे-धीरे सफल होने लगी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि झारखंड से इसकी शुरुआत हुई है. 2024 में यही रूप पूरे देश में देखने को मिलेगा. विपक्षी दलों की गठबंधन के सामने एनडीए कहीं नहीं टिकेगी.
यह भी पढ़ें- पत्रकार की हत्या पर बिहार में सियासत, सीएम नीतीश ने लिया संज्ञान, बीजेपी ने घेरा....
जब तक मोदी जिंदा है तब तक पीएम बने रहेंगे: बीजेपी
वहीं, बीजेपी का मानना है INDIA गठबंधन कुछ भी कर ले, कितना भी जोर लगा ले, बीजेपी के खिलाफ एक प्रत्याशी खड़ा कर ले, इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी जब तक जिंदा है तब तक वह पीएम बने रहेंगे. झारखंड के डुमरी उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ एक प्रत्याशी देने से बीजेपी को ही फायदा होगा. प्रदेश की जनता को पता है कि उसे किसे चुनना है. उन्होंने दावा किया कि पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार करती है और 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के सामने कोई नहीं टिकेगा.
विपक्षी दलों की एकता के लिए अग्नि परीक्षा
बिहार विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के समय भी महागठबंधन के सभी घटक दल यह दावा कर रहे थे कि बीजेपी का बिहार से सफाई हो जाएगा, लेकिन उपचुनाव परिणाम बीजेपी के फेवर में गया. बिहार विधानसभा उपचुनाव के बाद विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रजत सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार प्रयास कर रहे थे जिसका मूर्ति रूप INDIA गठबंधन के रूप में हुआ है. इस गठबंधन के लिए झारखंड विधानसभा का डुमरी उपचुनाव एक लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है. इस उपचुनाव में किसकी जीत होगी यह मतदाताओं के हाथ में है, लेकिन इतना तो तय है कि यह उपचुनाव विपक्षी दलों के गठबंधन के सामने एक चुनौती के रूप में देखने को मिलेगा. अब देखना होगा कि इस चुनाव में किसकी जीत होती है.
रिपोर्ट - आदित्य झा
HIGHLIGHTS
- पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा: JDU
- विपक्षी दलों की गठबंधन के सामने एनडीए कहीं नहीं टिकेगी: कांग्रेस
- जब तक मोदी जिंदा है तब तक पीएम बने रहेंगे: बीजेपी
Source : News State Bihar Jharkhand