बिहार के नामी बदमाश पर ED की कार्रवाई, 62 लाख की संपत्ति जब्त 

बिहार के कुख्यात बदमाश निरंजन सिंह उर्फ निरंजन मंडल समेत उसके परिवार की लगभग 62 लाख की संपत्ति को आज प्रवर्तन निदेशालय यानि ED द्वारा जब्त कर लिया गया है. बदमाश पर भागलपुर जिले के कई थानों में पांच केस गंभीर धाराओं में दर्ज किए गए थे.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
ED

ED( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के कुख्यात बदमाश निरंजन सिंह उर्फ निरंजन मंडल समेत उसके परिवार की लगभग 62 लाख की संपत्ति को आज प्रवर्तन निदेशालय यानि ED द्वारा जब्त कर लिया गया है. बदमाश पर भागलपुर जिले के कई थानों में पांच केस गंभीर धाराओं में दर्ज किए गए थे. बदशाम पर ये भी आरोप है कि उसने अवैध संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की है. मामले में ईडी भी जांच कर रही थी. आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कार्रवाई करते हुए उसकी 62 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है.

ये भी पढ़ें-कटिहार गोलीकांड, शिक्षा विभाग में अराजकता पर चुप्पी तोड़ें नीतीश: सुशील मोदी

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी द्वारा यह कार्रवाई भागलपुर के खरीक, बिहपुर और नवगछिया में की गई है. जिले के कुख्यात और आस-पास के जिलों में दहशत का पर्याय बन चुके अपराधी निरंजन मंडल और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 5 केस दर्ज किए गए थे. उस पर आरोप है कि उसने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर अवैध संपत्ति अर्जित की है. ईडी की जांच में ये बात भी सामने आई की अपराध के माध्यम से निरंजन मंडल ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 62 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति बना रखी थी. 

ये भी पढ़ें-कटिहार गोलीकांड: 1,242 लोगों ने मिलकर चलाई एक गोली, 2 को मार डाला, FIR भी हो गई दर्ज!

बता दें कि बिहपुर के लत्तीपुर गांव के रहनेवाले कुख्यात अपराधी निरंजन मंडल के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती समेत कई गंभीर मामलों में कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग केस की जांच भी जारी थी. जांच कर रही ईडी ने आज कार्रवाई करते हुए उसकी 62 लाख की चल अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया. ईडी की इस कार्रवाई से बिहार के दूसरे अपराधियों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया बड़ा बयान, कहा - बिहार में दलितों पर हो रहा सबसे ज्यादा अत्याचार

HIGHLIGHTS

  • बदमाश निरंजन सिंह के खिलाफ ED की कार्रवाई
  • ED ने बदमाश की 62 लाख की संपत्ति जब्त कर ली
  • भागलपुर के बदमाश पर दर्ज थे कई मुकदमें
  • अवैध तरीके से बनाई अकूत संपत्ति

Source : News State Bihar Jharkhand

ed Niranjan Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment