लालू के बेहद करीबी नेता के यहां ED की छापेमारी, आय से अधिक संपति का है मामला

आरजेडी नेता के घर ईडी की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी आरजेडी नेता अबू दोजाना के घर पर हो रही है. पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के हारून नगर में छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपति के मामले में ये छापेमारी चल रही हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
abu dujana

Abu Dojana( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

आरजेडी पर इनदिनों ईडी और सीबीआई की नजर पड़ी हुई है. राबड़ी आवास में सीबीआई की पूछताछ के बाद अब आरजेडी नेता के घर ईडी की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी आरजेडी नेता अबू दोजाना के घर पर हो रही है. पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के हारून नगर में छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपति के मामले में ये छापेमारी चल रही हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

लालू यादव के हैं बेहद करीबी 

आपको बता दें कि अबु दोजाना आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक भी रह चुके हैं. वहीं, ये बताया जा रहा है कि पटना के सगुना मोड़ में बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम अबु दोजाना ही देख रहे थे और ये मॉल किसी और का नहीं बल्कि लालू परिवार का बताया जा रहा है. हालांकि, पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल इस मॉल के निर्माण कार्य पर रोक लग गई है.

यह भी पढ़ें : 4 रुपये किलों भी आलू खरीदने को कोई नहीं तैयार, किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन

कुछ दिन पहले ही लालू यादव से हुई थी पूछताछ 

वहीं, सोमवार को सीबीआई की टीम ने नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में राबड़ी देवी से घंटों पूछताछ की थी. राबड़ी आवास में वो उस वक्त अकेली थी क्योंकि तेजस्वी यादव विधानसभा में थे और लालू यादव दिल्ली में हैं. कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने लालू समेत सभी 16 आरोपियों को पूछताछ के लिए समन भी भेजा था. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर भी पहुंची थी. 

HIGHLIGHTS

  • आरजेडी नेता के घर ईडी की चल रही है छापेमारी 
  • लालू प्रसाद यादव के माने जाते हैं बेहद करीबी 
  • सीतामढ़ी के सुरसंड से भी रह चुके हैं विधायक 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav RJD Tejashwi yadav ed cbi Rabri Devi abu dojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment