रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ते जा रही है. आज एक बार फिर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी की टीम पूछताछ करेगी. ईडी के सामने पेश होने के लिए तेजस्वी यादव कल ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. आपको बता दें कि 11 अप्रैल को पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें बुलाया था. आज ईडी के तीखे सवालों का एक बार फिर उन्हें सामना करना पड़ेगा. इससे पहले 25 मार्च को सीबीआई पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई ने घंटों उनसे पूछताछ की थी. बता दें कि ईडी के दफ्तर तेजस्वी पूछताछ के लिए पहुंच चुके हैं.
घंटों हुई थी पूछताछ
बता दें कि तेजस्वी यादव को सीबीआई काफी दिनों से पूछताछ के लिए बुला रही थी, लेकीन हर बार वो बहाना बना देते थे. कहा जाता है कि गिरफ्तारी के डर से वो सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे. जब सीबीआई ने उन्हें ये भरोसा दिया कि केवल पूछताछ होगी गिरफ्तारी नहीं होगी तब वो सीबीआई के सामने पेश हुए थे. जिसके बाद उनसे घंटों पूछताछ की गई थी.
बिजवासन में अपने लिए खरीदी थी प्रापर्टी
संपत्ति को खरीदने के लिए भारी मात्रा में नकदी और अवैध धन के मामले में ईडी ने उन्हें समन जारी किया था. जिससे लेकर अब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है . आपको बता दें कि इस मामले में जांच तो सीबीआई ही कर रही है लेकिन धन शोधन की जांच ईडी कर रही है. इसलिए ईडी ने उन्हें समन भेजा था. वहीं, इससे पहले पिछले साल भी मीसा भारती और उनके पति शैलेश को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था. इस मामले में बताया जा रहा है कि इस घोटाले के पैसे से ही मीसा भारती ने दिल्ली के बिजवासन में अपने लिए प्रापर्टी खरीदी थी.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव से ईडी की टीम करेगी पूछताछ
- ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं तेजस्वी
- इससे पहले 25 मार्च को सीबीआई के सामने हुए थे पेश
Source : News State Bihar Jharkhand