Advertisment

बिहार में नहीं मिलते साइंस और इंग्लिश के टीचर? शिक्षा मंत्री ने बताई बाहर वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने की वजह

बिहार में शिक्षक संघ और अभ्यर्थी एक बार फिर शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में आ गए हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
prof chandra shekhar

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में शिक्षक संघ और अभ्यर्थी एक बार फिर शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में आ गए हैं. इन लोगों ने आंदोलन तक की चेतावनी दे दी है. इस बार इनके विरोध की वजह बना नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया एक निर्णय. इसके अनुसार बिहार में अब दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शिक्षक बन सकेंगे. वहीं, अब शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का बयान सामने आया है और उन्होंने इस संशोधन की बड़ी वजह बताई है. 

ये संशोधन देश के लिए है- शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के जो टैलेंटेड छात्र हैं, बेरोजगार हैं वो इसमें भाग लेंगे. हम लोगों के लिए एक समस्या सामने है कि मैथ, केमिस्ट्री, फिजिक्स और अंग्रेजी में ऐसे अभ्यर्थी नहीं मिल पाते हैं और सीट खाली रह जाती है. इसके लिए यह किया गया है. बेहतर शिक्षण कार्य हो सकेगा. साइंस और अंग्रेजी की समस्या थी, इसलिए किया गया है. शिक्षा मंत्री से जब पूछा गया कि इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया है, इस पर उन्होंने कहा कि हर बात का विरोध होता है. हम क्या कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: 30 जून को मनाया जाएगा हूल दिवस, कार्यक्रम में CM Soren होंगे शामिल

शिक्षक नियमावली में बार-बार बदलाव क्यों?

  • नीतीश कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन.
  • शिक्षक नियुक्ति, ट्रांसफर, अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर संशोधन.
  • बिहार के स्थायी निवासी होने की अनिवार्यता को किया गया खत्म.
  • दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में ले सकेंगे हिस्सा.
  • शिक्षक नियमावली में पहले बिहार का निवासी होने की थी अनिवार्यता.
  • नई शिक्षक नियमावली को लेकर पहले से हो रहा है विरोध-प्रदर्शन.
  • नई नियमावली में संशोधन के बाद बढ़ सकती है अभ्यर्थियों की नाराजगी.
  • बिहार में BPSC के जरिए परीक्षा देकर होनी है शिक्षकों की बहाली.

शिक्षक भर्ती नियमावली

वहीं, शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन का विरोध देखने को मिल रहा है. शिक्षक संघ का कहना है कि बिहार के अभ्यर्थियों के लिए हकमारी का काम किया गया है. इसके विरोध में छात्र संघ सड़क पर उतरेगा और विरोध करने का काम करेगा.

HIGHLIGHTS

  • शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन पर शिक्षा मंत्री का बयान
  • ये संशोधन देश के लिए है- शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
  • 'तमाम राज्यों के टैलेंटेड और बेरोजगार छात्र इसमें लेंगे भाग'
  • 'संशोधन से देश के बेरोजगार अभ्यर्थी को मिलेगा लाभ'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Education Minister education minister bihar Prof. Chandra Shekhar Teacher Recruitment Rules Bihar Teacher Recruitment Rules
Advertisment
Advertisment
Advertisment