बिहार (Bihar) में कोरोनावायरस से संक्रमितों और संदिग्धों की संख्या में लगातार वृद्घि देखी जा रही है. इस बीच, हालांकि सरकार इसे रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रही है. बिहार में अबतक जहां 29 लोगों को कोरोनावायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं 6681 संदिग्ध लोगों को निगरानी (सर्विलांस) में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: भूख से तड़प रहीं बहनों ने किया पीएमओ को फोन, तब जागा प्रशासन और फिर...
राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर हुई 6681 हो गई, जबकि गुरुवार को यह संख्या 6242 थी.
उन्होंने बताया कि इनमें से 512 लोग 14 दिनों की निगरानी की अवधि पूरी कर चुके हैं, और अबतक 1973 लोगों के नमूनों की जांच की गई है, जिसमें से 29 लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इलाज के बाद तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि इन सभी को 14 दिनों तक क्वोरंटीन रहने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात से बिहार लौटे 86 में से 53 लोगों का चला पता- डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोनावायरस से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आने से राज्य के 13 मरीज संक्रमित हुए हैं. बाद में इसकी पटना एम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी. मुंगेर का रहने वाला यह मरीज कतर से वापस लौटा था.
यह वीडियो देखें: