बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है. सरकारी अस्पतालों की बदहाली की खबरें लगातार सामने आती रहती है, लेकिन जबसे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 'मिशन 60' की शुरुआत की तब अस्पतालों की सूरत में सुधार आने लगा है. शेखपुरा के सदर अस्पताल के हालात पहले से बहुत बदल गए हैं. बेड से लेकर एंबुलेंस और अस्पताल की साफ सफाई सब कुछ दुरुस्त नजर आती है. हर विभाग की डिस्प्ले के जरिए जानकारी दी जा रही है. कौनसी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं इस बात की जानकारी भी डिस्पले में दिखाई जा रही है. वहीं, कौन से डॉक्टर कब बैठ रहे हैं उसकी भी जानकारी इस इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बोर्ड के माध्यम आपको मिल जाएगी. अब आपको यहां पुरानी दीवारें नहीं बल्कि चमचमाती दीवारें और चाक-चौबंद साफ सुथरा रंग रोगन दिखेगा.
क्या है 'मिशन 60'
- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अस्पतालों को दिए थे निर्देश
- राज्य में अस्पतालों को व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए थे निर्देश
- जिला अस्पतालों के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 'मिशन 60'
- 'मिशन 60' में अस्पतालों दुरूस्त करना है चिकित्सकीय व्यवस्था
- मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को देनी होगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट
- मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 घंटे रहे साफ-सफाई की व्यवस्था
- राज्य के अस्पतालों में दिखा तेजस्वी यादव के 'मिशन 60' का असर
- जहानाबाद के सदर अस्पताल में की गई डायलिसिस की व्यवस्था
डिप्टी सीएम के निर्देश
- सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में दिखे विजिबल इंप्रूवमेंट
- 60 दिन में चिकित्सकीय व्यवस्था को सुधारे सभी अस्पताल
- अनुशासन के साथ डॉक्टर-स्टाफ समय ड्यूटी पर रहें तैनात
- 24 घंटे रेडियोलॉजिकल जांच जैसे अल्ट्रा सोनोग्राफी की हो सुविधा
- 24 घंटे खुली रहे दवा काउंटर और मेडिकल में उपलब्ध हों दवाएं
- अस्पतालों में हर जगह साइनेज लगाएं, रंगाई-पुताई भी करवाएं
HIGHLIGHTS
- डिप्टी सीएम ने की थी 'मिशन 60' की शुरुआत
- मिशन के तहत हो रहा अस्पताल का कायाकल्प
- हर विभाग की डिस्प्ले के जरिए दी जा रही जानकारी
- अस्पताल में साफ-सफाई के भी बेहतर इंतजाम
Source : News State Bihar Jharkhand