Advertisment

कांग्रेस से नहीं बनी बात, अब अपनी खुद की जमीन तैयार करने में जुटे चुनावी रणनीतिकार PK

पटना. चुनावी रणनीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर ने कांग्रेस से बात नहीं बनने के बाद अपनी सियासी जमीन खुद तैयार करने का ऐलान किया है. 

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Prashant kishore

कांग्रेस से नहीं बनी बात, अब अपनी खुद की जमीन तैयार करने में जुटे( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पटना. चुनावी रणनीतिकार (Election Stratigist) के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर ने(Prashant Kishor) कांग्रेस से बात नहीं बनने के बाद अपनी सियासी जमीन खुद तैयार करने का ऐलान किया है.  अपने भविष्य की योजना का खुलासा करते हुए गुरुवार को उन्होंने कहा कि वे बिहार में पदयात्रा करेंगे और करीब 17 से 20 हजार लोगों से मिलकर उनका सुझाव लेंगे.उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को अगर अग्रणी राज्यों की सूची में लाना है तो नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने जन सुराज की चर्चा करते हुए कहा कि गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से वे पश्चिम चंपारण (West Champaran) से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान जिन लोगों से मिलने की आवश्यकता होगी, उनसे मुलाकात करूंगा और उन्हें जनसुराज की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करूंगा.

राजनीतिक पार्टी बनाने से इनकार 
प्रशांत किशोर ने फिलहाल राजनीतिक पार्टी बनाने से इंकार किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक 17 से 18 हजार लोगों को चिन्हित किया गया है, एक महीने में इनकी संख्या 20 हजार भी हो सकती है. इन लोगों से मिलकर, बैठक कर आगे की योजना तय की जाएगी कि राजनीतिक पार्टी बनानी है कि मंच बनाना है या ऐसे ही रहना है. उन्होंने इतना जरूर कहा कि जो भी होगा इसमें मैं एक सदस्य रहूंगा. वह पार्टी प्रशांत किशोर की नहीं होगी.

बिहार के विकास के लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत
उन्होंने कहा कि अगर बिहार को अग्रणी राज्यों की सूची में आना है तो उन रास्तों पर चलना बंद करना होगा, जिस पर 15-20 सालों से चला जा रहा है, इसके लिए नई सोच-नए प्रयास की जरूरत है. इस नई सोच और नए प्रयास को कोई अकेले नहीं कर सकता. पीके ने कहा कि बिहार के वे लोग जो यहां की दिक्कतों को समझते हैं, जो सामाजिक या राजनीतिक व्यक्ति इन समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं, बिहार को बदलने का जज्बा रखते हैं उनको एक साथ आना होगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के स्कूल में घुस आया मनचला, दो बच्चियों के उतार दिए कपड़े, एक्शन में DWC

बिहार को केंद्र में रख कर तैयार करेंगे रणनीति
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भविष्य में उनके केंद्र में बिहार ही होगा. उन्होंने बिहार में जातिवाद की राजनीति को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि यहां सबसे अधिक वोट नरेंद्र मोदी को पड़ता है, जबकि उनकी जाति की संख्या कितनी है. उन्होंने कहा कि वे जाति नहीं समाज के सभी वर्गों के अच्छे लोगों को जोड़ने की बात कर रहा हूं. उन्होंने इसके लिए खर्च की राशि के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जनता का समर्थन होगा तो सब कुछ संभव होगा. वोट होगा तो नोट भी हो जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • प्रशांत किशोर ने बिहार में संघर्ष करने का किया ऐलान
  • 2 अक्टूबर से पश्चिमी चंपारण से करेंगे पदयात्रा
  • बोले, नई पार्टी नहीं, नई सोच और नए प्रयास की जरूरत
prashant kishor prashant kishor news political strategist prashant kishor prashant kishor latest news prashant kishor interview prashant kishor congress prashant kishor party prashant kishor latest new prashant kishor in congress
Advertisment
Advertisment