बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. बिहार सरकार ने बिजली शुल्क में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. आज बिहार के विद्युत विनियामक आयोग ने नए बिजली शुल्क की घोषणा की है. नए बिजली शुल्क के अनुसार अब अगर कोई उपभोक्ता 100 यूनिट तक बिजली यूज करता है तो उस उपभोक्ता को 150 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. इसके अलावा इसमें फिक्सड चार्ज भी जुड़ेगा. नई दरें 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू रहेंगी.
ये होगी नई बिजली दर
आपको बता दें कि अभी तक बिहार में बिजली की दर 6.95 रुपये प्रति यूनिट थी जो अब बढ़कर 8.62 रुपये प्रति यूनिट हो गई है. इसके अलावा सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर प्रति यूनिट बिजली का दर तय होगी. अभी सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी 1.83 रुपए प्रति यूनिट है.
बिजली कंपनियों ने दिया था प्रस्ताव
आपको बता दें कि बिजली कंपनियों ने बिजली शुल्क को 40% तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बोर्ड की बैठक में 24.10 % बढ़ाने पर सहमति बनी. इसके अलावा फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है. अब उपभोक्ताओं को फिक्स्ड चार्ज भी पहले के मुकाबले दोगुना देना होगा. आयोग ने पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1176.62 करोड़ अनुमानित सकल राजस्व की मंजूरी दी है, जबकि मांग 1516.73 करोड़ की थी.
लंबे समय से थी आशंका
बिजली कंपनियों के प्रस्ताव के बाद ये आशंका जताई जा रही थी कि बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगने वाला है, वो झटका आज लग गया है. आज आयोग की नई दरों की घोषणा कर दी है.
HIGHLIGHTS
- बिहारवासियों पर पड़ेगी महंगाई की मार
- 1.67 रुपए प्रति यूनिट बढ़ी बिजली की दर
- अब 8.36 रुपए की दर से मिलेगी बिजली
- 100 यूनिट बिजली पर 147 रुपए का बिल बढ़ेगा
Source : News State Bihar Jharkhand