Advertisment

15 दिन से गांव में बिजली गुल, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

बांका के अमरपुर प्रखंड के गरीबपुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 15 कामदेवपुर गांव के ग्रामीण विगत पंद्रह दिनों से बिजली की ट्रांसफर्मा जलने की वजह से अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bijli gul

15 दिन से गांव में बिजली गुल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बांका के अमरपुर प्रखंड के गरीबपुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 15 कामदेवपुर गांव के ग्रामीण विगत पंद्रह दिनों से बिजली की ट्रांसफर्मा जलने की वजह से अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं. आज ग्रामीणों की सब्र का बांध टूट गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने अमरपुर विधुत कार्यालय के समीप प्रदर्शन करते हुए विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर ग्रामीण श्याम पंडित, वैदानंद कुमार, मौसम पंडित, प्रमोद कुमार, मनोज दास ,कन्हैया तांती, अभिषेक कुमार, रंजीत दास आदी ने बताया कि विगत 21 सितंबर को गांव में लगे सौ केवी का ट्रांसफर्मा जल गया. गांव में लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत में स्थित पीआऱएसएस से बिजली सप्लाई किया जाता है. वार्ड में पांच सौ कनेक्शन धारी है. जिसमें एग्रीकल्चर से लेकर अन्य कनेक्शन शामिल है. 

यह भी पढ़ें- JDU विधायक गोपाल मंडल ने मांगी माफी, पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को दी थी गाली

15 दिन से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर

ट्रांसफर्मा में लोड बढ़ने की वजह से वह जल गया. कई बार विभाग के अधिकारियों को जले हुए ट्रांसफर्मा को बदल कर दो सौ केवी का नया ट्रांसफर्मा लगाने की गुहार लगाई गई है, लेकिन विभाग के अधिकारीगण अपने कानों में रूई डालकर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली नहीं रहने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्नान करना तो दूर की बात है, बिजली के बिना लोग अपना मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. पूरा वार्ड विगत 21 सितंबर से शाम ढलते ही अंधेरे में तबदील हो जाती है. ऐसी स्थिति में आम लोगों के दिल में चोरी जैसी घटना घटित होने की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से अविलंब गांव में 200 केवी की ट्रांसफर्मा लगाने की मांग की है.

HIGHLIGHTS

  • 15 दिन से गांव में बिजली गुल
  • ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर
  • प्रशासन की सामने आई लापरवाही

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news hindi news update bihar local news Banka News Banka bijli
Advertisment
Advertisment
Advertisment