मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां दोनों ओर से चलाई गई है. इस मुठभेड़ में चार अपराधियों को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस इन्हें पकड़ने आई थी. जहां ये किसी और घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. कुछ दिनों पहले ही बैंक में हुए लूट को इन अपराधियों ने ही अंजाम दिया था. फिलहाल सभी अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चार अपराधी हुए घायल
पुलिस और हथियार से लैस अपराधियों के बीच जमकर फायरिंग हुई है. इस घटना में पुलिस की गोली से चार अपराधी घायल हुए हैं. वहीं, इस कार्रवाई में जुटे सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं. घटना जिले के चकिया थाना क्षेत्र के चकिया मधुबन रोड की है. बता दें कि, चकिया पुलिस को सुचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. ये वहीं अपराधी हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले चकिया के आईसीआई बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था.
हथियार भी किए गए जब्त
सूचना मिलते ही मोतिहारीं एसपी के निर्देश पर चकिया और पकड़ी दयाल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने उन अपराधियों को घेर लिया, लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 4 अपराधी को गोली लग गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंचे एसपी कान्तेश मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के पास से हथियार भी जब्त हुआ है. सभी के प्राथमिक उपचार के बाद आगे कि कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़
- मुठभेड़ में चलाई गई कई राउंड गोलियां
- मुठभेड़ में 4 अपराधी को लगी गोली
Source : News State Bihar Jharkhand