बांका में वन विभाग टीम पर अतिक्रमणकारियों का हमला, 250 सागौन के कटे पेड़ बरामद

दरअसल, टीम को खबर मिली थी कि कुछ लोग जंगल को काटकर वहां अपना घर बना रहे है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
ATTACK ON

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बांका में वन विभाग की टीम पर आदिवासी अतिक्रमणकारियों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी. दरअसल, टीम को खबर मिली थी कि कुछ लोग जंगल को काटकर वहां अपना घर बना रहे है. मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.  जब टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की तो आदिवासी अतिक्रमणकारियों ने टीम पर हमला बोल दिया लेकिन वन विभाग की टीम ने अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चलने दी. टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सागौन की कटी लकड़ियों को बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें-रीगा चीनी मिल बंद होने के लिए सरकार जिम्मेदार: सुधाकर  सिंह

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित लीलागोड़ा के समीप लीला पहाड़ी के पास कुछ लोग जंगल काटकर अपना घर बना रहे थे. मामले की जानकारी मिलने पर डीएफओ अभिषेक कुमार द्वारा रेंजर के माध्यम से मामले का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान ये बात सामने आई कि लगभग 60 लोग वहां अपना टेंम्प्रेरी मकान बनाए हुए हैं.  उसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम में वन विभाग के कर्मचारी व बांका थाने के पुलिसकर्मी शामिल थी. टीम द्वारा अभियान चलाया गया, तो करीब दो ढाई सौ पेड़ सागवान की कटाई कर रखी गई लकड़ी भी बरामद की गई. जब पुलिस लकड़ी को जब्त करने लगी तो कुछ लोग तीर कमान के साथ पुलिस पर हमला कर दिए. रेंजर ने सूझबूझ के साथ मामले को शांत कराया और सभी सागवान की लकड़ियों को जब्त किया.

वहीं,  वन विभाग और पुलिस टीम पर हमला करनेवालों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पुलिस द्वारा मामले में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है. वहीं, वन विभाग द्वारा ये बात कही जा रही है कि जल्द ही अतिक्रमणकारियों से उन स्थानों को मुक्त कराया जाएगा जहां उन्होंने अतिक्रमण किया है.

रिपोर्ट: बिरेंद्र 

HIGHLIGHTS

. वन विभाग की टीम पर किया हमला

. 250 कटे सागौन के पेड़ बरामद

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Hindi News Banka News local Bihar news Attack on Forrest Team in Banka banka forest team banka dfo attack on police in banka
Advertisment
Advertisment
Advertisment