तेजस्वी यादव के निजी सचिव से EOU करेगी पूछताछ, NEET पेपर लीक कांड में नाम आया सामने

NEET पेपर लीक मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव से EOU आज पूछताछ करेगी. दरअसल, जिस होटल में पेपर कांड का मास्टरमाइंट रूका था, उसकी बुकिंग प्रीतम यादव ने ही करवाई थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
vinee  31

तेजस्वी यादव के निजी सचिव से EOU करेगी पूछताछ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

NEET पेपर लीक का मामला बढ़ता ही जा रहा है. बिहार सरकार ने प्रदेश में पेपर लीक के मामलों को देखते हुए आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. वहीं, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. तेजस्वी यादव के निची सचिव प्रीतम यादव पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं. दरअसल, पटना के जिस सरकारी गेस्ट हाउस में नीट परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक करने वाला गैंग रुका था, उस गेस्ट हाउस को प्रीतम यादव ने बुक कराया था. प्रीतम यादव से अब ईओयू पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. वहीं, ईओयू पेपड़ लीक मामले के मास्टर माइंड सिकंदर यादवेंदु और प्रीतम यादव के बीच जुड़ी तार का भी पता करने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली से पटना के लिए ईओयू की टीम रवाना हुई थी. 

यह भी पढ़ें- Bihar Rain Alert: बिहार में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बरसात

तेजस्वी के निजी सचिव से EOU आज करेगी पूछताछ

52 वर्षीय प्रीतम यादव बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और 2022 में वह तेजस्वी यादव के निजी सचिव बनाए गए. दरअसल, प्रीतम और पेपर लीक का मास्टरमाइंड सिकंदर प्रसाद यादवेंदु रिश्तेदार हैं. प्रीतम की मदद से ही यादवेंदु ने यह गेस्ट हाउस बुक कराया था. जिसके सबूत भी मिले. बिहार से लेकर पूरे देश में नीट पेपर लीक कांड का मामला गहराता जा रहा है. प्रीतम यादव जब से सवालों के घेरे में आए हैं, तब से विपक्ष लगातार प्रीतम यादव के नाम से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रीतम यादव ने दबाव बनाकर गेस्ट हाउस में आरोपियों के लिए रूम बुक कराया था. 

जेडीयू नेता ने तेजस्वी पर साधा निशाना

जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने भी पेपर लीक को लेकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसी का नाम तब ही सामने आता है, जब उसकी संदिग्धता पाई जाती है. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. साथ ही श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि जो भी पेपर लीक मामले से जुड़ा हुआ है, उस पर कार्रवाई होना तय है.

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव के निजी सचिव से EOU करेगी पूछताछ
  • दिल्ली से पटना के लिए टीम रवाना
  • विपक्ष ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Tejashwi yadav NEET neet paper leak case NEET Paper Leak NEET Paper Leak details NEET Paper Leak UPDATE Tejashwi Yadav PS pritam yadav Tejashwi Yadav PS in NEET Paper Leak
Advertisment
Advertisment
Advertisment