बिहार चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है. इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटों की टक्कर रही. एनडीए को 125 सीट और महागठबंधन को 110 सीट मिली. इस बार एलजेपी ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था. अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. वहीं लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने न्यूज नेशन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमने भाजपा के प्रत्याशियों को खुलकर समर्थन दिया था, जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचा है. मैंने तो पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही हो. चुनाव से पहले भी मैं चाहता था कि बीजेपी मजबूत हो, जो इस बार हुआ. हमने अपना लक्ष्य पूरा किया.
पार्टी 2025 के लिए तैयार
उन्होंने कहा कि मेरी अकेली पार्टी 6 प्रतिशत वोट लेकर खड़ी है, लोजपा का जनाधार बढ़ा है. पार्टी 2025 के लिए तैयार है. मेरा लक्ष्य था कि नीतीश कमजोर हो. आज न ही पार्टी का विस्तार हुआ है, बल्कि मेरा संगठन भी मजबूत हुआ है. अगर मैं केंद्र में कैबिनेट मंत्री के पद पर ना भी हूं, लेकिन मेरा समर्थन हमेशा पीएम मोदी के साथ है. मंत्रिमंडल में मेरा रहना लक्ष्य नहीं है. नीतीश कुमार निरंतर मेरे ऊपर हमला कर रहे थे, नीतीश ने मेरे पिता की मौत की साजिश रचने का भी आरोप लगाया. मैं नीतीश कुमार से हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं.
बिहार में किस गठबंधन को कितनी सीट मिलीं
एनडीए- 125 सीट
महागठबंधन- 110 सीट
ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट (JDSF)- 6 सीट (बसपा-1, AIMIM- 5)
प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA)- 0
लोक जनशक्ति पार्टी- 1
द प्लूरल्स पार्टी- 0
Source : News Nation Bureau