शिक्षा विभाग के नाम से फर्जी पत्र, नहीं बदला बिहार शिक्षकों की स्कूल टाइमिंग

बुधवार की शाम शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर लिखा कि यह अधिसूचना शिक्षा विभाग से निर्गत नहीं है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kk pathak pic

शिक्षा विभाग के नाम से फर्जी पत्र( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बुधवार को बिहार से यह खबर सामने आई कि आखिरकार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक ने सीएम नीतीश कुमार के आदेश को मान लिया और राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग को बदल दिया गया है. वहीं, इससे जुड़ा एक नोटिस भी सामने आया था. जिसके बाद बिहार के शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर कहा कि जो भी इस तरह से जुड़ा पत्र सामने आया था, वह फर्जी है. बता दें कि बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकारी शिक्षकों की टाइमिंग को लेकर काफी हंगामा किया था और इसके साथ ही केके पाठक के खिलाफ मोर्चा तक खोल दिया. विपक्ष ने केके पाठक के इस्तीफे तक की मांग कर दी थी. इन सबके बीच बुधवार को शिक्षा विभाग से जुड़ा एक पत्र सामने आया, जिसमें शिक्षकों की टाइमिंग 9-5 की जगह 10-4 कर दिया गया. वहीं, इस पत्र को शिक्षा विभाग ने फर्जी बताया है. बुधवार की शाम शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर लिखा कि यह अधिसूचना शिक्षा विभाग से निर्गत नहीं है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने दिए सख्त निर्देश, आरजेडी ने बागी विधायकों के खिलाफ खोला मोर्चा

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी ओरिजिनल लेटर में लिखा गया है कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) प्रेस विज्ञप्ति कथित रूप से शिक्षा विभाग की अधिसूचना सं0-554, दिनांक 28.02.2024 के प्रसारित होने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त अधिसूचना संख्या-554, दिनांक 28.02.2024 पूर्णतः फर्जी है. यह अधिसूचना शिक्षा विभाग से निर्गत नहीं है. 
28 (कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव) निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

publive-image

फर्जी लेटर के बाद शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

आपको बता दें कि शिक्षको की टाइमिंग को लेकर जो फर्जी लेटर जारी किया गया था, उसके साथ नंबर व दिनांक सबकुछ डाला गया था. यह पत्र देखकर शायद ही कोई कह सकता था कि यह पत्र फर्जी है. जैसे ही मीडिया में यह पत्र सामने आया, सबने इस खबर को चलाया कि आखिरकार शिक्षकों की टाइमिंग 10-4 कर दी गई है, लेकिन यह खबर केके पाठक तक पहुंच गई. इस फर्जी पत्र को देखकर शिक्षा विभाग भी चौंक गया. इसके बाद तुरंत ऑफिशियल पत्र जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से ऐसा आदेश नहीं निकाला गया है.

फर्जी पत्र में दिया गया था यह आदेश

शिक्षा विभाग की तरफ से माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से जारी किया गया. पत्र जारी करते हुए लिखा कि संचिका संख्या: 01 / मा0शि0-स्था ख -88/2015-554 पटना, दिनांक 28/02/24...... विभाग द्वारा निर्गत पूर्व अधिसूचना संख्या- 553, दिनांक-20.02.2024 के द्वारा पढ़ाई की पहली घंटी 10:00 बजे पूर्वा० से शुरू होकर आठवीं घंटी 4:00 बजे अप० समाप्त होती थी एवं अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 के प्रभाव से शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:00 बजे पूर्वा० से शुरू होकर 5:00 बजे अप० तक समाप्त होती थी. उपर्युक्त अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:45 बजे पूर्वा० से शुरू होकर 4:15 बजे अप० तक समाप्त होगी एवं अन्य कार्यों सहित पठन-पाठन का कार्य 9:45 बजे पूर्वा0 से 4:15 बजे अप० तक किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • शिक्षा विभाग के नाम से फर्जी पत्र
  • केके पाठक ने नहीं बदला शिक्षकों का समय
  • शिक्षा विभाग ने ऑरिजिनल पत्र जारी कर बताया सच

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar hindi news bihar latest news Bihar Education Department Fake Letter ACS KK Pathak बिहार समाचार एसीएस केके पाठक Bihar School Timing 10AM to 4 PM Bihar Education Department Fake Letter Viral
Advertisment
Advertisment
Advertisment