समस्तीपुर जिले की पुलिस द्वारा एक नकली पुलिसकर्मी को गिरप्तार किया गया है. गिरफ्त में आया आरोपी वाहन चालकों से लूटपाट किया करता था. मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 29.05.23 को मथुरापुर थानान्तर्गत फर्जी पुलिस पदाधिकारी बन कर सिल्ट बेल्ट एवं कागजात की जॉच कर मैजिक ड्राईवर से 89000/- रूपये का लूट करने वाला पेशेवर अपराधकर्मी कन्हैया उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया तथा लूटे गये 85000/- रूपया एवं पिकअप का चाभी भी बरामद की गई है. आरोपी पहले भी इसी तरह के अपराध में पटना और वैशाली जिले की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर: नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पीड़ित ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिनांक- 18.05.23 को वादी मो. हैदर जो एक मैजिक मालिक है जो अपना गाड़ी स्वयं चलाता है. मो० हैदर मैट्रेस (गद्दा) को लोड कर सितामढी से डिलवरी देकर 89000/- रूपया लेकर कल्याणपुर होते हुये बेगुसराय जा रहा था. इसी क्रम में मुक्तापुर गुमटी के पास एक अज्ञात व्यक्ति जो ब्लू कलर का सफारी सूट पहना हुआ अपने आप को नगर थाना का पुलिस पदाधिकारी बताते हुये मोटरसाईकिल से मैजिक को ओभरटेक करके मैजिक गाड़ी को रोका और सीट बेल्ट एवं मास्क नहीं लगाने के कारण गाड़ी को साईड करने को कहा परंतु मो. हैदर (ड्राईवर) एवं खलासी गुड्डू गाड़ी को नहीं रोके एवं आगे बढ़ने लगे. पुनः पीछे से पीछा कर उक्त व्यक्ति द्वारा मैजिक को ओभरटेक करके रोका एवं गाड़ी में बैठ गया. ब्लू सफारी पहना हुआ अपराधकर्मी गाड़ी में बैठ गया और मथुरापुर घाट स्थित ग्रामीण बैंक के पास गाड़ी के खलासी गुड्डू के पास रखे 89000 /- रूपया नगद एवं गाड़ी का चाभी, मोबाईल एवं गाड़ी को कागजात लेकर उतर गया और ड्राईवर से बोला कि तुम नगर थाने आओ वहाँ से चलान के बाद सारा समान वापस मिल जायेगा. ड्राईवर एवं खलासी उसके पिछे पिछे आने लगे इसी बीच जाम होने के कारण उक्त अज्ञात व्यक्ति गायब हो गया.
पिकअप का चाभी बरामद पूर्व में भी ठगी के आरोप में पटना, वैशाली जिले से जा चूका है जेल| पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर ने प्रेस वार्ता कर दी घटना की जानकारी :-@bihar_police @IPRD_Bihar pic.twitter.com/mYuLxsz0tt
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) May 31, 2023
ये भी पढ़ें-विपक्षी एकजुटता पर सुशील मोदी का तंज-'ममता ने पंक्चर किया विपक्षी एकता गुब्बारा, हवा भर रहे नीतीश'
पुलिस ने किया खुलासा
इस मामले में कांड दर्ज कर जांच प्रारंभ किया गया. जांच के क्रम में तकनीकी जांच एवं सूचना संकलन के आधार पर मथुरापुर थाने की पुलिस द्वारा लूट करने वाले अपराधकर्मी कन्हैया उपाध्याय को गोपालगंज जिला स्थित थावे थानान्तर्गत ओठावन टोला से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा उसके पास से लूट किये गये 89000/- रूपया एवं गाड़ी का चाभी को बरामद किया गया है. कन्हैया उपाध्याय द्वारा पुलिस के समक्ष अपराध कारित किए जाने की बात स्वीकार की गई है साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि वह पहले भी ऐसा कर चुका है और पटना तथा वैशाली जिले की पुलिस द्वारा उसे जेल भी भेजा जा चुका है.
HIGHLIGHTS
- समस्तीपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता
- वाहन चालकों से वसूली व लूटपाट करनेवाले को किया गिरफ्तार
- फर्जी पुलिसकर्मी बनकर करता था वसूली
- लूट के 89 हजार रुपए भी पुलिस ने किया बरामद
- पहले भी पटना और वैशाली से आरोपी जा चुका है जेल
Source : News State Bihar Jharkhand