कृषि प्रधान रोहतास जिले में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने खाद की कालाबाजारी रोकने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही उर्वरक दुकानदार पर भी कर्रवाई की गई है. कई दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किए गए हैं. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की इस कार्रवाई के बाद साफ हो गया है कि खाद की कालाबाजारी रोकने में लापरवाही बरतने वाले और कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
खाद के लिए मारे-मारे फिर रहे किसान
गौरतलब है कि कृषि प्रधान जिले रोहतास में रवि फसल में छिड़काव को लेकर किसान खाद के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. आक्रोशित किसान लगातार खाद की कालाबाजारी के आरोप लगा रहे थे और कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों और दलालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आए दिन आक्रोशित किसान कहीं सड़क जाम कर रहे थे तो कहीं आगजनी कर प्रदर्शन किया जा रहा था. किसानों ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से मिलकर भी अपनी मांगे रखी थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने जांच की और मामले में जिला कृषि पदाधिकारी के लापरवाही सामने आई. जिस पर जिलाधिकारी ने एक्शन लिया है और जिला कृषि पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं.
खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं
धर्मेंद्र कुमार ने साफ कर दिया है कि खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर मामले में कोई और भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इधर डीएओ के वेतन बंद की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय रिव्यू में कहीं-कहीं खाद की उपलब्धता में कमी पाई गई है, जिसके बाद राज्य सरकार से अतिरिक्त रैक की मांग भी की गई है.
रिपोर्ट : मिथिलेश कुमार
HIGHLIGHTS
- जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने लिया बड़ा एक्शन
- रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी का रोका वेतन
- सरकार से खाद की अतिरिक्त रैक की मांग
Source :