Advertisment

बेखौफ अपराधियों ने किसान की कर दी हत्या, खेत में मिला शव

भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से एक किसान की हत्या कर दी. घटना अमडंडा थाना क्षेत्र के काझा बहियार का है. मृतक पटवारी हस्दार खेत पटवन के लिए घर से निकला था. मृतक की पत्नी ने बताया कि देर शाम खेत पटवन के लिए बहियार गया हुआ था.

author-image
Rashmi Rani
New Update
shw

खेत में मिला शव ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहा है. सरेआम किसी की भी हत्या कर दी जाती है और प्रशासन बस देखते रह जाती है. ताजा मामला भागलपुर से है जहां बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से एक किसान की हत्या कर दी. घटना अमडंडा थाना क्षेत्र के काझा बहियार का है. मृतक पटवारी हस्दार खेत पटवन के लिए घर से निकला था. मृतक की पत्नी ने बताया कि देर शाम खेत पटवन के लिए बहियार गया हुआ था. सुबह तक जब वापस घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चला.

 यह भी पढ़ें : करोड़ों की लागत से बना मॉडल अस्पताल बन गया मजाक, CM नीतीश ने किया था उद्घाटन

मजदूरी कर परिवार का करता था भरण पोषण 

सुबह जब लोग अपने घर से बाहर निकले तो खेत में किसान का शव देखा. घटना की जानकारी मिलने के बाद अमडंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आपको बता दें कि मृतक पटवारी हकदार को छह पुत्र हैं. वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. 

 यह भी पढ़ें : गया पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती, थाने से 300 मीटर पर 40 लाख की चोरी

एक व्यक्ति को लिया गया हिरासत में

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ शिवानंद भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. एसडीपीओ ने मामले को लेकर बताया कि प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा है कि अवैध संबंध के कारण हत्या की गई है. फिलहाल पड़ोस के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. अमडंडा थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि अपराधियों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है.  

HIGHLIGHTS

  • अपराधियों ने धारदार हथियार से किसान की कर दी हत्या 
  •  खेत पटवन के लिए घर से निकला था मृतक 
  • मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का करता था भरण पोषण 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bhagalpur News bihar police Bhagalpur Police Bhagalpur Crime News
Advertisment
Advertisment