सिवान में पुलिस जीप और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई है. हादसा इतना खरनाक था कि पुलिस जीप के परखच्चे उड़ गए हैं. इस हादसे में एक एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत चिंताजनक है. सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस छापेमारी करने जा रही थी. इसी बीच ये घटना हो गई.
छापेमारी करने जा रही थी पुलिस
घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मछरिया मोड़ की बताई जा रही है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि हुसैनगंज थाना पुलिस टीम मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में छापेमारी करने जा रही थी. इसी दौरान महिला के मछरिया मोड़ के पास पुलिस जीप की टक्कर ट्रक से हो गई. जिससे एक ASI की मौत मौके पर ही हो गई और 4 जवान घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना बीती रात की बताई जा रही है.
ASI उत्तर प्रदेश के हैं रहने वाले
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम शराब के मामले में छापेमारी करने जा रही थी. तब ही सड़क किनारे खड़े बालू से लदे ट्रक से पुलिस की जीप टकरा गई. जिससे चालाक सहित 5 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत मौके पर ही हो गई. मृत ASI भुनेश्वर सिंह हुसैनगंज थाना में तैनात थे. बता दें की, भुनेश्वर सिंह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के रहने वाले हैं.
HIGHLIGHTS
- पुलिस जीप और ट्रक के बीच भीषण टक्कर
- पुलिस जीप के उड़ गए परखच्चे
- एएसआई की मौके पर ही हो गई मौत
- 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
Source : News State Bihar Jharkhand