लखीसराय में भीषण अगलगी, 6 दुकानें जलकर हुई खाक

लखीसराय में देर रात छह दुकानों में आग लग गई, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. शहर के पुरानी बाजार स्थित वी मार्ट मॉल के बगल में अचानक लगी आग से छह दुकान जलकर खाक हो गई. जिससे लगभग 10 लाख का नुकसान दुकानदारों को हुआ है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
aaglagi

भीषण अगलगी( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

लखीसराय में देर रात छह दुकानों में आग लग गई, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. शहर के पुरानी बाजार स्थित वी मार्ट मॉल के बगल में अचानक लगी आग से छह दुकान जलकर खाक हो गई. जिससे लगभग 10 लाख का नुकसान दुकानदारों को हुआ है. वहीं, बताया जा रहा है कि रह-रहकर दुकान से गैस सिलेंडर फटने की आवाज भी लगातार आ रही थी, लेकिन ये गनीमत हुई कि बगल के होटल के टॉप फ्लोर से पानी की व्यवस्था की गई. जिससे आग पर काबू पाया लिया गया. क्योंकि अग्निशमन को सूचना के बाद भी 1 घंटे के बाद पहुंची तो अगर ऐसा नहीं किया जाता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.  

1 घंटे के बाद भी नहीं पहुंची अग्निशमन

बताया जा रहा है कि अग्निशमन को सूचना देने के 1 घंटे के बाद भी अग्निशमन की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी तो आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा अथक प्रयास किया गया. लोगों ने बताया कि जब अग्निशमन की टीम नहीं पहुंची तो बगल से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने का काम किया गया. अगलगी की घटना में दो होटल, एक पान, एक चाय की दुकान के अलावा कई दुकानें जलकर खाक हो गई. जिसमें कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए. 

यह भी पढ़ें : शेखपुरा में महिला की गला रेतकर हत्या, सरसों के खेत में मिला शव

लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की  

आग लगने की घटना की जानकारी भीमार्ट मॉल के गार्ड के द्वारा दी गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया. अगर यह आग फैल जाती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. क्योंकि बगल में ही भीमार्ट का मॉल था, जिसमें कपड़े सहित अन्य सामान रखे हुए थे. वहीं, पास में एक सिनेमा हाल सहित 4 दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन भी लगा हुआ था. इसके साथ ही कोयला का भंडार भी बगल में पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने कहा कि सभी दुकानदार बहुत ही गरीब हैं इसी दुकान से अपना जीवन यापन करते थे. इन लोगों को सरकार के द्वारा मुआवजा मिलना चाहिए. 

HIGHLIGHTS

  • देर रात छह दुकानों में लग गई आग 
  • लगभग 10 लाख का दुकानदारों को हुआ नुकसान
  • 1 घंटे के बाद भी अग्निशमन की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची  

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Lakhisarai News Lakhisarai Police Lakhisarai Crime News Fire Fighting team
Advertisment
Advertisment
Advertisment