गोदाम में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर हुई राख

एक गोदाम में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों का नुकसान हो गया. गोदाम के मालिक ने आरोप लगाया है कि किसी ने जानबूझ कर उनके गोदाम में आग लगाई है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
aag

गोदाम में लगी भीषण आग( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

अगलगी की घटना बढ़ते ही जा रहा ही जिससे लाखों का नुकसान हो जाता है. कुछ ऐसा ही लखीसराय में हुआ है जहां एक गोदाम में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों का नुकसान हो गया. गोदाम के मालिक ने आरोप लगाया है कि किसी ने जानबूझ कर उनके गोदाम में आग लगाई है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग लगने के कारण दुकान में और गोदाम में रखे लगभग 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई और अन्य सामान भी बर्बाद हो गया, मकान पूरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गया. 

लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना अंतर्गत बाजार में एक किराना सह गोदाम में अहले सुबह अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार तेतरहाट बाजार निवासी उमेश शाह ने अपने घर के पास ही किराना का दुकान खोल रखा था और उसी में गोदाम भी बना लिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है. जबकि अगलगी इतनी भयावह थी कि लोग अंदर जाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे.

यह भी पढ़ें : IPS राजविंदर सिंह भट्टी होंगे बिहार के नए DGP, अधिसूचना जारी

सूचना मिलने पर अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं, ग्रामीणों का भी काफी सहयोग रहा. इस दौरान थाना की पुलिस भी वहां मौजूद थी . अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग काबू कर लिया गया है शेष जानकारी ली जा रही है. किराना दुकान में आग लगने के कारण उसमें रखे चावल दाल चीनी के अलावे प्लास्टिक से बने सामान और माचिस का डब्बा अगरबत्ती आदि रहने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.  

रिपोर्ट - अजय झा 

HIGHLIGHTS

  • गोदाम में अचानक लग गई आग 
  • लगभग 50 लाख की संपत्ति जलकर राख
  • काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Lakhisarai News Lakhisarai Police Lakhisarai Crime News Fire Department Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment