Crime News: आपसी रंजिश में जमकर हुई गोलीबारी, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज में आपसी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई है. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सको ने दो लोगों की गंभीर हालात को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
crime

जमकर हुई गोलीबारी( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

गोपालगंज में आपसी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई है. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सको ने दो लोगों की गंभीर हालात को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है. जबकि एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गोलीबारी की ये घटना थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है. घायलों में जय प्रकाश साह ,रोहित साह और नीरज साह शामिल है. सभी घायल सिवान जिले के लकड़ी दरगाह गाव के निवासी हैं. 

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे सभी 

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सिवान जिले के लकड़ी दरगाह गांव निवासी जयप्रकाश शाह का दोस्त ने फोन कर पार्टी देने के लिए अपने घर बुलाया था. जिसके बाद जय प्रकाश साह अपने भांजा रोहित और चचेरे भाई नीरज को साथ लेकर बाइक से थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार गांव आये थे, लेकिन वापस लौटने के दौरान नारायणपुर गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे पांच लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें तीन लोग गभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें : सीवान में भुखमरी के कगार पर मिल मजदूर, सालों से बकाया वेतन का इंतजार

एक व्यकि को मारा गया चाकू 

सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नीरज और जयप्रकाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. जबकि एक युवक रोहित का सदर अस्पताल में ही ईलाज चल रहा है. इस मामले में सदर डीएसपी प्रांजल कुमार ने बताया कि थावे थाना के नारायणपुर गांव में गोली लगने की सूचना मिली थी. जिसमें दो लोगों को गोली लगी है और एक व्यकि को चाकू मारा गया है. सभी लोग सिवान के रहने वाले हैं. एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • आपसी रंजिश में जमकर हुई गोलीबारी 
  • तीन लोग गंभीर रूप से हो गए घायल 
  • घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती 

Source : News State Bihar Jharkhand

Gopalganj News Latest Bihar News Gopalganj Police Gopalganj Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment