बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की संध्या पर अर्घ्य के दौरान एक छठ घाट पर हर्ष फायरिंग की घटना में पांच लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में छठ घाट पर सभी व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के कार्यक्रम में व्यस्त थे, तभी एक युवक ने अति उत्साह में अवैध हथियार से गोलीबारी प्रारंभ कर दी. इसी दौरान एक गोली मिस कर गई और और पांच लोगों को जा लगी. इस घटना के बाद घाट पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
यह भी पढ़ें : बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 21 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज
गोली चलते ही घाट पर अफरा तफरी मच गई. जिसका फायदा उठाते हुए नौटंकी फरार हो गया. वहीं घायलों के परिजनों ने पुलिस पर अपराधियों की मौजूदगी को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. फिलहाल घायलों में गोलू सिंह और रितिक सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने का बना ये रिकॉर्ड
मांझी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो से गोली चलाने वाले की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Source : IANS/News Nation Bureau