Advertisment

सीवान और नवादा में आग का भीषण तांडव, लाखों की फसल जलकर खाक

सीवान में गेहूं के फसल में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में खेत में लगे करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
siwan fire

हाईटेंशन तार की चिंगारी से आग लगने की आशंका.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

सीवान में गेहूं के फसल में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में खेत में लगे करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. हाईटेंशन तार की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. घटना एमएच नगर थाना वही हसनपुरा प्रखंड के कोहरौता गांव की है. बताया जा रहा है कि हाईटेंशन तार की चिंगारी से खेत में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. जिसे देख किसान खेत की तरफ दौड़े और आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था. 

आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी

किसानों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. इस बीच दर्जनों किसानों के खेत में लगे फसल जल चुके थे. वहीं, काफी देर बाद अग्निशमन पहुंची तब तक किसानों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया था. इस अगलगी की घटना से किसानों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. किसानों ने मुआवजे की भी मांग की है. स्थानीय प्रशासन ने मदद का भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें : रामगढ़ में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

नवादा में भी आग से फसल जलकर खाक

वहीं, नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के पेंगरी गांव में बिजली तार के टकराने से निकली चिंगारी से 30 एकड़ में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. जिससे ग्रामीणों के लगभग 30 एकड़ में तैयार गेहूं की फसल राख हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूझबूझ से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आग पर काबू पाया जा सका. लगभग 1 दर्जन से अधिक किसानों के खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आपको बता दें कि इस इलाके में इस वर्ष गेहूं की खेती काफी अच्छी हुई थी. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की भी मांग की है.

HIGHLIGHTS

  • गेहूं के खेत में लगी भीषण आग
  • करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
  • आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी
  • हाईटेंशन तार की चिंगारी से आग लगने की आशंका

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Siwan News Bihar Fire News Nawada News Siwan Fire News
Advertisment
Advertisment
Advertisment