Advertisment

रंगदारी मांगने के आरोप में पप्पू यादव पर दर्ज हुआ FIR, कहा- पूर्णिया में रहना है, तो 1 करोड़ दो

FIR में कहा गया है कि 4 जून को फर्नीचर व्यवसायी के मोबाइल पर कॉल कर के पप्पू यादव के करीबी अमित यादव ने धमकी दी थी कि अगर 5 साल पूर्णिया में रहना है तो 1 करोड़ रुपये देना पड़ेगा, नहीं तो पूर्णिया छोड़कर चले जाए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pappu yadav pic

पप्पू यादव पर रंगदारी के आरोप में दर्ज हुआ FIR( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर एफआईआर दर्ज की गई है. पप्पू यादव पर फोन रंगदारी मांगने के आरोप पर यह मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर मुफस्सिल थाने में रंगदारी मांगने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है. FIR में कहा गया है कि 4 जून को फर्नीचर व्यवसायी के मोबाइल पर कॉल कर के पप्पू यादव के करीबी अमित यादव ने धमकी दी थी कि अगर 5 साल पूर्णिया में रहना है तो 1 करोड़ रुपये देना पड़ेगा, नहीं तो पूर्णिया छोड़कर चले जाए. इसके साथ ही व्यवसायी को जान से मारने की भी धमकी दी गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- Bihar School: स्कूल खुलते ही हुआ फिर से बंद, सरकार ने बढ़ाई गर्मी की छुट्टी

पप्पू यादव और उनके करीबी के खिलाफ FIR दर्ज

इसके बारे में खुद पूर्णिया पुलिस ने जानकारी दी है. पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा कि दिनांक-10/06/2024 को फर्नीचर व्यवसायी के द्वारा एक लिखित आवेदन समर्पित किया गया है, जिसमें इनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि दिनांक 02.04.2021 को माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के द्वारा 10 लाख रूपया रंगदारी टैक्स की मांगी की गई थी। वर्ष 2023 के दुर्गा पूजा के दौरान मोबाईल एवं वाइट्सएप कॉल पर 15 लाख रू०, दो सोफा सेट मांगने के साथ-साथ इनको धमकी व गाली गलौज दिया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान भी माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के खास अमित यादव के द्वारा दिनांक 05.04.2024 को मोबाईल पर करीब 10 से 15 कॉल करके अर्जुन भवन पूर्णिया, माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के आवास पर बुलाने एवं 25 लाख रू0 रंगदारी की बात फर्नीचर व्यवसायी द्वारा आवेदन में उल्लेख किया गया है। इसके अतिरिक्त दिनांक 04.06.2024 को दुबारा फर्नीचर व्यवसायी के मोबाईल पर अमित यादव द्वारा धमकी दिया गया कि 05 साल पूर्णिया में ही रहना है और एक करोड़ रूपया नहीं देने पर पूर्णिया छोड़कर जाने की धमकी के साथ जान से मारने की भी धमकी दिया गया। फर्नीचर व्यवसायी द्वारा समर्पित अभ्यावेदन में वर्णित आरोप के आलोक में माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव एवं अमित यादव पर मुफ्फसील थाना कांड संख्या 93/2024 दिनांक 10.06.2024 धारा-385/504/506/34 भा०८०वि० दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।

अलग-अलग थाने में 41 केस लंबित

आपको बता दें कि पप्पू यादव दबंग छवि के नेता कहे जाते हैं. उनके खिलाफ अलग-अलग थाने में 41 केस लंबित हैं. वहीं, दो मामलों में पप्पू यादव को सजा मिल चुकी है और दोनों ही केसों में पप्पू यादव जमानत पर हैं.

HIGHLIGHTS

  • पूर्णिया सांसद पर FIR दर्ज
  • 1 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप
  • जान से मारने की भी दी धमकी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Pappu Yadav Pappu Yadav extortion case FIR registered against Pappu Yadav Pappu Yadav Purnia Pappu Yadav FIR
Advertisment
Advertisment