Advertisment

गरीब रथ एक्सप्रेस की AC बोगी की कप्लिंग में लगी आग, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस की एसी बोगी में अचानक आग लग गई.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
garib rath

गरीब रथ एक्सप्रेस( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस की एसी बोगी में अचानक आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार  ट्रेन संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस की G-15 बोगी की कप्लिंग में ये आग लगी थी. ट्रेन को 3 बजे आनंद विहार जंक्शन के लिए रवाना होना था, लेकिन उससे पहले ही जब ट्रेन प्लेटफार्म संख्या-2 पर खड़ी थी, उसमें आग लग गई. आग लगने का समय 13.40 बजे है. बताया जा रहा है कि इस आग की वजह कप्लिंग में शॉर्ट सर्किट है.

यह भी पढ़ें- Bank Loot: समस्तीपुर में बैंक से 11 लाख की लूट, वारदात में 5 अपराधी शामिल

प्लेटफॉर्म पर मचा हड़कंप

हालांकि इस आगजनी से कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और कप्लिंग को काटकर हटा दिया गया. इस दौरान ट्रेन की बोगी में धुआं घुस गया. जिसके बाद बोगी में मौजूद लोग निकलकर बाहर आ गए. प्लेटफॉर्म पर हड़कंप भी देखने को मिला. बाद में इस बोगी को हटाकर ट्रेन से अलग कर दिया गया. हालांकि इस घटना के बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन से निकलने में देरी हुई. आग को काबू करने में रेलवे कर्मचारियों को करीब 20 मिनट का समय लग गया.

नहीं हुआ नुकसान

इस दौरान सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य रेल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. जिसके बाद ट्रेन राजधानी दिल्ली के आनंद विहार जंक्शन के लिए रवाना हो गई. इस दौरान प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ लग गई. किसी तरह के नुकसान की कोई खबर अब तक नहीं है.

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi की लोकसभा सदस्यता हो गई खत्म, मौन खड़ी देख रही है JDU

HIGHLIGHTS

  • गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग
  • ट्रेन की AC बोगी की कप्लिंग में लगी आग
  • मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी थी ट्रेन
  • प्लेटफॉर्म पर मचा हड़कंप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News muzaffarpur-news Garib Rath Express fire in Garib Rath Express Muzaffarpur Junction
Advertisment
Advertisment