बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस की एसी बोगी में अचानक आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस की G-15 बोगी की कप्लिंग में ये आग लगी थी. ट्रेन को 3 बजे आनंद विहार जंक्शन के लिए रवाना होना था, लेकिन उससे पहले ही जब ट्रेन प्लेटफार्म संख्या-2 पर खड़ी थी, उसमें आग लग गई. आग लगने का समय 13.40 बजे है. बताया जा रहा है कि इस आग की वजह कप्लिंग में शॉर्ट सर्किट है.
प्लेटफॉर्म पर मचा हड़कंप
हालांकि इस आगजनी से कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और कप्लिंग को काटकर हटा दिया गया. इस दौरान ट्रेन की बोगी में धुआं घुस गया. जिसके बाद बोगी में मौजूद लोग निकलकर बाहर आ गए. प्लेटफॉर्म पर हड़कंप भी देखने को मिला. बाद में इस बोगी को हटाकर ट्रेन से अलग कर दिया गया. हालांकि इस घटना के बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन से निकलने में देरी हुई. आग को काबू करने में रेलवे कर्मचारियों को करीब 20 मिनट का समय लग गया.
नहीं हुआ नुकसान
इस दौरान सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य रेल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. जिसके बाद ट्रेन राजधानी दिल्ली के आनंद विहार जंक्शन के लिए रवाना हो गई. इस दौरान प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ लग गई. किसी तरह के नुकसान की कोई खबर अब तक नहीं है.
HIGHLIGHTS
- गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग
- ट्रेन की AC बोगी की कप्लिंग में लगी आग
- मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी थी ट्रेन
- प्लेटफॉर्म पर मचा हड़कंप
Source : News State Bihar Jharkhand