पटना कॉलेज कैंपस में चुनाव के दौरान बवाल होने की सूचना है. जानकारी मिल रही है कि कैंपस में ही कुछ छात्रों ने गोली चलाई. गोली चलने की सूचना पर पुलिस ने बवाल काट रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक भूगोल विषय के बूथ पर छात्र नेताओं ने फायरिंग की. दरअसल, कुछ छात्र अपने नेताओं को वोट दिलाने का हॉस्टल में रह रहे छात्रों पर दवाब बना रहे थे. हालांकि, गोलीबारी में किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है.
खत्म हुई वोटिंग
इस बीच वोटिंग के खत्म होने की खबर है. माना जा रहा है कि देर रात तक नतीजें आ जाएंगे और कैंपस के नए निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. बता दें कि पांच केंद्रीय पैनल और 26 काउंसलर पद के लिए चुनाव होना है. कुल 24,395 छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कालेजों और संकाय मिला कर कुल 51 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पटना वीमेंस कालेज में 5355 मतदाता हैं. यहां सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मगध महिला कालेज में 3488 मतदाता हैं. यहां 8 मतदान केंद्र गए हैं. कालेज आफ आर्ट एंड क्राफ्ट में 221 मतदाता हैं. यहां एक मतदान केंद्र बनाया गया है.