बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही वही सब कुछ हुआ जिसका अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया, लेकिन इन सबके बीच तेजस्वी के इस्तीफे का मुद्दा भी जमकर गुंजा. बीजेपी के निशाने पर तो तेजस्वी का लैंड फॉर जॉब का मुद्दा था, लेकिन सवाल सीधा भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार से पूछा जा रहा था. इस मुद्दे पर बीजेपी ने आज विधानसभा में जमकर बवाल काटा है. पांच दिन चलने वाला विधानसभा का सत्र पहले दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया.
राबड़ी देवी ने दिया जवाब
विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने हो गए. हालांकि, विपक्ष के इन तीखे सवालों का सामना राबड़ी देवी ने किया और उसी शैली में जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि कहा कि केंद्र की सरकार तेजस्वी यादव को फंसा रही है. नरेंद्र मोदी सिर्फ मन की बात करते हैं. कोई काम नहीं करते हैं. नरेंद्र मोदी ने देश का पैसा लूटा है.
जीतन राम मांझी ने भी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग
हालांकि विधानसभा की शुरुआत तो बिना हंगामे के हुई. स्पीकर ने सबसे पहले सदस्यों को संबोधित किया. अधिशासी सदस्यों के नाम की घोषणा भी हुई. इसके बाद हुए शोक प्रस्ताव तक बीजेपी शांत रही, लेकिन उसके बाद जैसे ही वित्त मंत्री अपनी बात कहने के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा कर दिया. तेजस्वी यादव के चार्जशीट होने की बात कहते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर के मना करने पर भी विपक्ष नहीं रुका. क्योंकि बीजेपी के निशाने पर इस बार नीतीश कुमार की छवि थी और सवाल भी सीधा नीतीश कुमार की छवि से पूछा जा रहा था. वहीं, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग जीतन राम मांझी ने भी की है. साथ ही नीतीश कुमार को जीरो टॉलरेंस की दुहाई देते हुए अपने इस्तीफे का उदाहरण भी सामने रख दिया.
महागठबंधन ने दिया संदेश
वहीं, बीजेपी को एकजुटता का संदेश देने के लिए आज नीतीश कुमार के साथ एक ही गाड़ी में तेजस्वी और तेजप्रताप यादव भी आए. पिछले काफी दिनों से JDU और RJD में टकराव की खबरें आ रही थी. जिसके बाद विपक्ष को महागठबंधन ने एक संदेश भी दिया है. हालांकि इन सबसे बीच प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि सदन में हमारे हित की भी कुछ चर्चा होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. क्योंकि हंगामें ने एक बार फिर जनता को निराश किया होगा. क्योंकि आगे भी सदन में ऐसे ही हंगामा होने की उम्मीद है.
HIGHLIGHTS
- बिहार विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
- बीजेपी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
- तेजस्वी के इस्तीफे की मांग की
Source : News State Bihar Jharkhand