कोरोना ने एक बार फिर पैर फैलना शुरू कर दिया है. कोरोना के खतरनाक नए वैरिएंट की दस्तक के बाद राज्य में लोगों के मन में फिर से डर का माहौल है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. वहीं, अब गया से बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना से बिहार में पहली मौत हो गई है. जिसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि एक 70 वर्षीय महिला की मौत कोरोना से हो गई है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के खतरनाक नए वैरिएंट के 20 मरीज मिले हैं.
एक महिला की हुई मौत
महिला का इलाज गया के मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा था. उसे दो दिनों से सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. इसके साथ ही वो कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थी. बताया जा रहा है कि महिला की मौत शुक्रवार को ही हो गई थी. महिला जिले के मखदुमपुर की रहनेवाली वाली थी. सिविल सर्जन ने बताया कि महिला की हालत गंभीर थी जिसे देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद महिला का कोरोना जांच करवाया गया, जिसमें वो संक्रमित पाई गई थी.
76 कोरोना के हैं एक्टिव मरीज
कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. पटना समेत आठ जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. राज्य में कुल 76 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट omicron variant xbb 1.16 से एक मरीज संक्रमित पाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना से बिहार में हो गई पहली मौत
- 70 वर्षीय महिला की कोरोना से हुई मौत
- राज्य में कुल 76 कोरोना के एक्टिव मरीज
Source : News State Bihar Jharkhand