बिहार में कोरोना से 5 लोगों की मौत, संक्रमित केस 2 लाख 33 हजार 840

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर में दो और मुंगेर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढकर 1248 हो गयी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Corona Virus

बिहार में कोरोना से 5 लोगों की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 1248 पर पहुंच गयी . इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,33,840 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी . स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर में दो और मुंगेर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढकर 1248 हो गयी.

यह भी पढ़ें : नीतीश ने दी तेजस्वी को नसीहत, आगे बढ़ना है तो व्यवहार ठीक रखें

विभाग ने बताया कि बिहार में बृहस्पतिवार को शाम चार बजे से शुक्रवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 698 नए मामले प्रकाश में आये जिसके बाद संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ कर अब तक 2,33,840 हो गयी है.

यह भी पढ़ें : BJP ने बिहार से सुशील मोदी को दिया राज्यसभा का टिकट, संभाल सकते हैं अहम जिम्मेदारी

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित 654 मरीज ठीक हुए जिसको मिला कर प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,27,046 हो गयी है. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 5545 मरीजों का इलाज चल रहा है और संक्रमण मुक्त होने की दर 97.09 प्रतिशत है . 

Source : Bhasha

corona-virus कोरोना वायरस संक्रमण Corona Virus in Bihar बिहार में कोरोना के मामले बढ़े कोरोना वायरस दवा Corona Virus Case in Bihar Death from Corona Virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment