बिहार राज्य में लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. आए दिन राज्य के किसी ना किसी क्षेत्र से दुष्कर्म और छेड़खानी की खबरें सामने आ रही है. वहीं शेखपुरा के समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड के समीप मनचले ने स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे. छात्रा को तंग करता देख राहगीरों ने मनचले को पकड़कर जमकर पीटा. घटना की सूचना मिलते ही महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मनचले को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. इस संबंध में महिला हेल्पलाइन के प्रबंधक ने बताया कि समाहरणालय के मंथन सभागार से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान महिला हेल्पलाइन प्रबंधक की नजर मनचले के ऊपर पड़ी.
यह भी पढ़ें- भागलपुर में वर्दी की खुलेआम दादागिरी, मीडियाकर्मी को दी धमकी
उन्होंने देखा कि एक मनचला ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा है, जिसके बाद महिला हेल्पलाइन प्रबंधक के द्वारा मनचले को मना करने पर मनचले के द्वारा महिला हेल्पलाइन के प्रबंधक के द्वारा भी बदसलूकी किया गया. जिसके बाद महिला हेल्पलाइन के प्रबंधक के द्वारा गार्ड को बुलाया गया, जिसके बाद मनचले को पकड़कर समाहरणालय ले जाया गया और महिला थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद महिला थाना पुलिस पहुंचकर मनचले को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई.
यह भी पढ़ें- 'नवादा के लाल' ईशान किशन ने लगाया दोहरा शतक, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
पूरे घटना पर छात्रा के परिजनों ने बताया कि मनचला लड़का रोजाना छात्रा को ट्यूशन से पढ़ाई कर घर लौटने के क्रम में छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहा था. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद छात्रा व परिजन ने राहत की सांस ली.
रिपोर्टर- धर्मेंद्र कुमार
HIGHLIGHTS
. ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी
. राहगीरों ने मनचले की जमकर की धुनाई
Source : News State Bihar Jharkhand