Advertisment

Flood In Bhagalpur: बाढ़ के पानी से कटी सिमरिया से NH-31 को जाने वाली सड़क, 22 गांव का संपर्क टूटा

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भागलपुर नवगछिया के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई सड़कों पर भी पानी का दबाव है, इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिससे करीब 22 गांवों का संपर्क टूट गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bhagalpur flood

NH-31 को जाने वाली सड़क कटी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, भागलपुर नवगछिया के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई सड़कों पर भी पानी का दबाव है, इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिससे करीब 22 गांवों का संपर्क टूट गया. बता दें कि नवगछिया के सिमरिया से गोपालपुर होते हुए एनएच-31 पर आजमाबाद के पास जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी के दबाव के कारण टूट गयी है, जिससे करीब 22 गांवों का संपर्क टूट गया है. लोग नाव के सहारे सफर कर रहे हैं, करीब 20 से 25 हजार की आबादी का आवागमन बाधित हो गया है, स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: स्कूलों में टॉयलेट की बदहाली देख फूटा KK पाठक का गुस्सा, सभी जिलों के DM को लिखा पत्र

साथ ही इसको लेकर  ग्रामीण अश्विनि कुमार ने कहा कि, ''हर साल हम बाढ़ की मार झेलते हैं. इस बार तो सड़कें ही कट गईं, जिससे काफी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत मवेशियों का चारा लाने में हो रही है. पहले बाइक और साइकिल से आसानी से चारा ले आते थे, लेकिन अब काफी परेशानी होती है.'' आगे उन्होंने बताया कि, ''यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी थी, लेकिन एक भी स्लुइस गेट नहीं बनाया गया, जिससे पानी का दबाव पड़ते ही यह सड़क टूट गई. अगर स्लुइस गेट होता तो सड़कें बच जातीं.''

10 किलोमीटर का हो रहा राउंड ट्रिप

इसके साथ ही आपको बता दें कि, इस परेशानी को लेकर ग्रामीण प्रिंस कुमार ने बताया कि, अगर आप नाव का सहारा नहीं लेंगे तो आपको 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. सरकार को यहां सैलुइस गेट बनवाना चाहिए. वहीं अपना पार्सल लेने के लिए नाव से पहुंचे प्रिंस कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह मजबूरी में पार्सल गांव तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. इसलिए नाव से लेने आना पड़ता है. आगे उन्होंने बताया कि, ''जिंदगी बहुत कष्टदायक हो गई है. फिलहाल मुखिया ने नाव की व्यवस्था की है. वहीं कुछ लोग अपना जुगाड़ करके भी सफर कर रहे हैं.''

HIGHLIGHTS

  • भागलपुर में हो रहे लगातार बारिश से लोग परेशान 
  • सिमरिया से NH-31 को जाने वाली सड़क कटी
  • आवाजाही में हो रही है परेशानी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Breaking News Bhagalpur News Bhagalpur Breaking News Bhagalpur Latest News flood road Flood In Bhagalpur naugachiya nh31 village
Advertisment
Advertisment
Advertisment