Flood in Bihar: पुल से 3 फीट ऊपर बह रही है नदी, बिहार के इन 60 गांवों में घुसा पानी

बिहार के पूर्णिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां परमान और बकरा नदियां उफान पर हैं, जिससे अमौर में बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई है. बता दें कि निचले इलाकों में घर बसने के बाद अब बाढ़ का पानी सड़क ही नहीं बल्कि पुल के ऊपर से भी बह रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Flood in Bihar

3 फीट ऊपर बह रही है नदी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के पूर्णिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां परमान और बकरा नदियां उफान पर हैं, जिससे अमौर में बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई है. बता दें कि निचले इलाकों में घर बसने के बाद अब बाढ़ का पानी सड़क ही नहीं बल्कि पुल के ऊपर से भी बह रहा है. बाढ़ की यह भयावह तस्वीर बाढ़ की मार झेल रहे अमौर प्रखंड के धुरपैल पंचायत के मधुवाकोला के पास बने पुल से सामने आई है. इसके साथ ही बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बहकर हाहाकार मचा रहा है. बाढ़ का पानी ताल से करीब 2 फीट की ऊंचाई से बह रहा है. बता दें कि 12 से अधिक सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी बह रहा है, जबकि प्राथमिक विद्यालय हकेली चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: ''मुझे जलाते समय मेरे बाल मत काटना'', मृतक के अंतिम शब्दों ने कर दिया सभी को भावुक

10 हजार की आबादी के साथ टूटा संपर्क

आपको बता दें कि बाढ़ की इस भयावह स्थिति के बाद धुरपैली पंचायत के सोमनीबाजारडीह, पिपरा और मधुवाकोला आदि गांवों के लोग बाढ़ के बीच फंसे हुए हैं. साथ ही पुल के 2 फीट ऊपर से बाढ़ का पानी बहने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है. इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि, ''बाढ़ के पानी की लहर इतनी तेज है कि लोगों के लिए पुल पार करना उनकी मौत को दावत देना साबित हो रहा है, जिससे 10 हजार की आबादी का संपर्क अब प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है.''

इसके साथ ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इकबाल खान उर्फ लाल खान ने बताया कि, ''यह पुल बहुत पहले ही बना है और यहां बड़ी पुल की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक निर्माण नहीं हो पाया है. फिलहाल पानी का बहाव इतना तेज है कि पास से गुजरने वाली सड़क पुल कट रही है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, बावजूद इसके प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से मौन है.''

60 गांवों हैं पानी से प्रभावित

आपको बता दें कि अमौर के निचले इलाकों से गुजरने वाली बकरा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में करीब 200 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. सिकटी बकरा का जलस्तर 61.470 बढ़कर 61.650 पर पहुंच गया है, जबकि अररिया परमान 47.00 से 47.69 मीटर पर पहुंच गया है. वहीं डेंगरा घाट महानंदा 35.65 मीटर से घटकर 35.65 मीटर, तैयबपुर 66.00 मीटर से घटकर 64.370 मीटर, चरघरिया 46.94 से घटकर 46.18 मीटर पर आ गया है.

वहीं परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद दलमालपुर पंचायत, धुरपैली पंचायत, तीयरपारा पंचायत, पोठिया गंगेली, आमगाछी, आधांग, विष्णुपुर, बरबट्टा बंगरा मेहदीपुर, मच्छटटा और नितेंदर पंचायत में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बता दें कि इसके कारण अमौर प्रखंड के 60 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, तियरपारा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में सड़क पर 2 से 3 फीट पानी बह रहा है, सड़क पर दोनों तरफ 2 फीट पानी बह रहा है. तियरपाड़ा पंचायत के आशियानी पुल के दोनों तरफ सड़क पर दो फीट पानी बह रहा है.

HIGHLIGHTS

  • पुल के 3 फीट ऊपर से बह रही है नदी
  • बिहार के इन 60 गांवों में घुसा पानी
  • 10 हजार आबादी का टूटा संपर्क

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Weather News Bihar Weather Update Bihar Weather Update Today purnia news Bihar Weather Today flood in bihar Patna News In Hindi Flood in Araria Flood in Purnia bihar monsoon start date
Advertisment
Advertisment
Advertisment