बाढ़ ने बढ़ाई चिंता, तेज धार में डूबे 2 बच्चे, मचा कोहराम

बिहार के कई क्षेत्रों में हर साल बाढ़ आती है और हजारों लोगों का घर, खेत और खलिहान इस बाढ़ की पानी में डूब जाता है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
flood

बाढ़ ने बढ़ाई चिंता( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

बिहार के कई क्षेत्रों में हर साल बाढ़ आती है और हजारों लोगों का घर, खेत और खलिहान इस बाढ़ की पानी में डूब जाता है. एक बार फिर कटिहार के कई क्षेत्रों में बाढ़ दस्तक दे चुकी है. बाढ़ की दस्तक अमदाबाद के तीन पंचायतों में हो चुकी है. जिसकी वजह से तीन पंचायतों में मुख्य मार्ग पर परिचालन बाधित है. वहीं संपर्क टूटने की कगार पर है. हर साल की पीड़ा इस बार भी लोगों को सताने लगी है, जल तांडव का डर लोगों को सता रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुल का निर्माण न होने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. दुर्गापुर, भवानीपुर, चौकियापाहर का मुख्य मार्ग की ये तस्वीर डराने वाली है. सड़क पर 8 से 10 फीट पानी हो जाता है, जो लोगों के आवागमन को पूरी तरह रोक देता है. साल के 3 महीने इसी तरह बाढ़ की मार लोग झेलते रहे हैं, लेकिन इन सबके बावजूद प्रशासन इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है. उम्मीद है, जल्द से जल्द यहां पुल का निर्माण होगा ताकी लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो.

बाढ़ में बह गए 2 बच्चे

इतना ही नहीं बाढ़ की वजह से ना जानें कितने लोग अपनी जिंदगी भी गंवा देते हैं. कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में दो बच्चे बाढ़ का पानी देखने गए थे. पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों बच्चे इसकी तेज धार में बह गए. घटना के बाद से ही ग्रामीण लगातार बच्चों की खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. 

Source : News Nation Bureau

hindi news bihar flood Katihar flood katihar flood update 2 children drowned
Advertisment
Advertisment
Advertisment