कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड मे बाढ़ के पानी से लोग परेशान हैं. बाढ़ से लोगों की परेशानी बढ़ गई है गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि के साथ ही बाढ़ का पानी अमदाबाद प्रखंड के ऊंचे स्थानों ने भी में तेजी से फैल रहा है. प्रखंड के जलेबी टोला गांव सहित नगर पंचायत के मुलीराम टोला गांव में बाढ़ का पानी फैलने से लोगो के घरों में घुस चुका है. लोग काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. जलेबी टोला गांव के ग्रामीण बताते हैं कि बाढ़ का पानी उनके घर में प्रवेश कर चुका है जिससे वेलोग बांस के बने मचान पर रहने को मजबूर हैं. मचान में ही किसी तरह खाना बनाकर गुर्जर बसर कर रहे हैं.
बाढ़ के पानी के कारण लोगो को पीने के लिए शुद्ध जल नहीं मिल रहा है और लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं. प्रशासन की तरफ से उनलोगो को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है. प्रखंड के ऊंचे सड़को में पानी के दवाब से सड़क काटने लगे है तो कई जगह काटने से लोगो चचरी पुल के सहारे आवागमन को मजबूर है. स्थानीय ग्रामीण बताते है न ही कोई जनप्रतिनिधि यहां देखें आतें और न प्रशासन के द्वारा कोई मदद पहुंचाया जाता है.
प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद अजहर का भी कहना है की अमदाबाद प्रखंड का दुर्भाग्य है की हर वर्ष बाढ के दंश को झेलते है. लेकिन अमदाबाद के कई पंचायत में वार्डो में पानी घुस चुका लोग कही नाव में तो कहीं ऊंचे स्थान में मचान के सहारे अपना दिन किसी तरह गुजारा करे रहे है. जल्द से जल्द प्रशासन को इस पर संज्ञान लेनी चाहिए ताकि लोगो की कुछ राहत मिल सके.
प्रखण्ड में लोगो का नाव एवं चचरी बाढ़ के समय जीने का लाइफ लाइन बन चुका है. अब बड़ा सवाल यह है की लोग जब बाढ़ से त्राहिमाम है तो अब तक मदद क्यों नही पहुंचाया गया. क्या लोग ऐसे ही बाढ़ में रुका सुखा खाकर अपना समय किसी तरह व्यतीत करेंगे. बहरहाल, अब ये देखना दिलचश्प होगा कि लोगों की समस्या का प्रशासन कब संज्ञान लेता है और उनकी मदद करता है. बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद प्रशासन करता भी या नहीं ये भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
रिपोर्ट: शशि कुमार
HIGHLIGHTS
- कटिहार में बाढ़ से हाहाकार
- अमदाबाद प्रखंड का बहुत बुरा हाल
- लोगों के घरों में घुसा पानी, प्रशासन नहीं कर रहा मदद
Source : News State Bihar Jharkhand