Advertisment

सौर ऊर्जा को लेकर जनता को जागरूक कर रहीं लोक गायिका कल्पना पटवारी, गीत के जरिए छठ मैया का दिया संदेश

लोक गायिका कल्पना पटवारी सौर ऊर्जा गीत के माध्यम से दे रहीं छठ मैया का संदेश. कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए भाषण में बार-बार 'सौर ऊर्जा' का आना एक संकेत दर्शाता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Patwari

kalpana Patwari

Advertisment

भारतीय लोक गायिका कल्पना पटवारी सौर ऊर्जा गीत के जरिये छठ मैया का संदेश लोगों तक पहुंचा रही हैं. आम लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से लोक गायिका ने एक वीडियो संगीत तैयार किया है. यह विज्ञान को छठ से जोड़ता है जिसका शीर्षक 'सौर्य ऊर्जा है. लोक गायिका ने कहा, उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया करने का प्रयास किया है.

वीडियो में एक जिज्ञासु बेटा पढ़ने और खेलने के दौरान बार-बार बिजली जाने के कारण अपनी मां से इसका समाधान जानने का जिज्ञासा करता है तो मां छठ गीत के द्वारा बताती हैं. सौर ऊर्जा स्वच्छ अक्षय शक्ति, जन जीवन का आधार सूर्य देव है पालनहारी उनको, नमन बार-बार सूर्य की शक्ति है छठी मैया, जिनकी महिमा अपार. बेटा मां की बातों से संतुष्ट होकर कहता है 'सौर ऊर्जा' सबसे अच्छी, इस जगत की है मस्ती सूरज से सारी हरियाली है. इसी से धरती निराली है, आओ सूरज को अरघ चढ़ाये, हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं.

ये भी पढें: Delhi Murder: चाचा-भतीजे को इसलिए मारी गोली, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, 17 दिन से हत्या की हो रही थी प्लानिंग

भाषण में 'सौर ऊर्जा' का आना एक संकेत दर्शाता है

इस वीडियो की गायिका कल्पना पटवारी, अर्शमिद पटवारी खान, लेखक शम्भूनाथ सिंह और कल्पना पटवारी, संगीत निर्माता प्रफ्फुल केलकर, निर्देशन कल्पना पटवारी और वेंकट महेश और अन्य साथी हैं. लोक गायिका ने कहा, सूर्यवंशी कहे जाने वाले रामचन्द्र जिनके नाम में ही साक्षात चंद्रमा और सूर्य है, उनकी जन्मभूमि अयोध्या पर बने मंदिर के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए भाषण में बार-बार 'सौर ऊर्जा' का आना एक संकेत दर्शाता है. 

जागरुकता फैलाने वाला संगीत तैयार किया

इसी को देखते हुए हमने प्रधानमंत्री मोदी की बातों को संगीत से जोड़ते हुए जागरुकता फैलाने वाला वीडियो संगीत तैयार किया है, जो विज्ञान को छठ से जोड़ता है, जिसका शीर्षक 'सौर ऊर्जा है. कल्पना पटवारी ने बताया कि विगत 20 वर्षों से अपने कंठ से छठ की महिमा का बखान करती आ रही हैं. इस बार भी आशा है लोगों की सराहना जरूर मिलेगी और सारे लोग मिलकर सोलर पावर का इस्तेमाल करेंगे. इस तरह से हरित क्रांति की ओर कदम बढ़ाएंगे. कल्पना पटवारी का 2017 में रिलीज हुआ छठ वीडियो (उगी हे दीनानाथ) जिसमें बिहार के छठ करने वाले मुसलमान का एक अनूठा संदेश था, उसको खूब सराहा गया था.

Solar Energy News Solar Energy solar chatt puja festive look Kalpana
Advertisment
Advertisment