बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और RJD विधायक सुधाकर सिंह ने एक जनसभा में लोगों को अमर्यादित सलाह दी है. अपने संबोधन में RJD विधायक सुधाकर सिंह ने कैमूर में किसान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोग आंदोलन के दौरान अधिकारियों पर लाठी बरसाते हैं और उसका सर फट जाएगा तो आप पर 302 और 307 लग जाएगा, लेकिन 100 लोग मिलकर कलेक्टर के मुंह पर थूक देंगे तो कलेक्टर 100 लोगों पर क्या दफा लगाएगा? फूलों की माला की जगह अधिकारियों को फटे हुए जूते और चप्पलों की माला पहनाइए. अगर कोई अधिकारी बाजार में सब्जी लेने आता है तो उसे अंगूठा दिखाइए. इन सब चीजों से आप लोग के ऊपर किसी भी तरह का कोई धारा नहीं लगेगा. सुधाकर सिंह के इस अमर्यादित सलाह का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि सुधाकर ने भ्रष्टाचार की हालत पर चर्चा करते हुए ये सलाह दी है.
कांग्रेस ने कहा-ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए
वहीं, RJD विधायक सुधाकर सिंह के बयान पर राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आयी है. कांग्रेस MLC समीर सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि की ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए. सुधाकर सिंह तो ज्ञानी विधायक माने जाते हैं. उनसे इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं है. यह तो सच है कि अधिकारियों का व्यवहार जो पूरे प्रदेश में हो रहा है उसमें परिवर्तन की आवश्यकता है, लेकिन उसका तरीका अलग होगा.
JDU ने बताया मानसिक रुप से बीमार
वहीं, JDU MLC खालिद अनवर ने RJD विधायक सुधाकर सिंह को मानसिक रुप से बीमार बताया है. इस तरीक़े का बयान सुधाकर सिंह को नहीं देना चाहिए. ये पहली बार नहीं है जब सुधाकर सिंह ने इस तरीक़े का बयान दिया है. उन पर पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, RJD की तरफ से प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि पार्टी विधायक को इस तरह का अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अधिकारियों का बोलबाला है. अधिकारी किसी की बात नहीं सुनते हैं इस वजह से सुधाकर सिंह ने ऐसा बयान दिया है.
HIGHLIGHTS
- पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बिगड़े बोल
- किसान सभा को संबोधित करते हुए बोले RJD विधायक
- अधिकारियों पर लाठी चलाएंगे तो केस हो जाएगा- सुधाकर
- 'अधिकारियों पर लाठी नहीं चलाए थूक दें'
Source : News State Bihar Jharkhand