बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही हैं. सरेआम घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते हैं और प्रशासन बस देखते ही रह जाती है. ताजा मामला छपरा से है जहां अपराधियों ने पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा रेफर कर दिया गया और अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
घटना जिले के मांझी के मुबारकपुर की है. जहां पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव को गोली मारी है. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है. जब मुखिया पति बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से एक अन्य साथी के साथ लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी.
पीछे बैठा साथी बाल बाल बचा
घटना के बाद पूर्व मुखिया पति को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें छपरा रेफर कर दिया. छपरा ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई. हालांकि पूर्व मुखिया पति के साथ पीछे बैठा साथी बाल बाल बच गया. जबकि पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव की मौत हो गई है. घटना के बाद अस्पताल में काफी संख्या में स्थानीय लोग और प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली है. इसके साथ ही प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
HIGHLIGHTS
- अपराधियों ने पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर कर दी हत्या
- पूर्व मुखिया पति शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
- घटना के कारणों का नहीं चल सका है पता
Source : News State Bihar Jharkhand