पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, सहयोगी बुरी तरह हुआ घायल
पूर्व मुखिया सह चिमनी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, उनका एक सहयोगी गंभीर रूप से घायल है जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
समस्तीपुर से आय दिन अपराध के मामले सामने आते रहते हैं. कभी दिन दहाड़े लूटपाट की जाती है तो कभी किसी को गोली मार दी जाती है. ताजा मामला जिले के सिंघिया से है, जहां पूर्व मुखिया सह चिमनी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, उनका एक सहयोगी गंभीर रूप से घायल है जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि चिमनी व्यवसायी अपने एक सहयोगी के साथ चिमनी की ओर जा रहा था तब ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
पूर्व मुखिया था मृतक
जख्मी सहयोगी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतक की पहचान सुरेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई है जो सिंघिया बुजुर्ग दक्षिणी पंचायत का पूर्व मुखिया भी रह चुका है. जख्मी की पहचान सत्य नारायण सिंह के रूप में की गई है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि चिमनी व्यवसायी अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से चिमनी की तरफ जाने के लिए निकला था, लेकिन जैसे ही वो थोड़ा आगे बढ़े तो मडडीहा स्कूल के पास घात लागए बैठे चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जससे पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सहयोगी सत्यनारायण प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीन जिंदा कारतूस व सात खोखा बरामद किया है. घटना के करणों का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
चिमनी व्यवसायी की गोली मारकर कर दी गई हत्या
सहयोगी को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती