Advertisment

कुढ़नी जीत पर पूर्व खनन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- नीतीश की विदाई तय

गुजरात विधानसभा में बीजेपी की प्रचंड बहुमत आने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कैमूर जिले के भभुआ शहर के एकता चौक पर पटाखे फोड़ा और मिठाइयां बांटकर खुशी जताई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar sad pic

नीतीश की विदाई तय( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात विधानसभा में बीजेपी की प्रचंड बहुमत आने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कैमूर जिले के भभुआ शहर के एकता चौक पर पटाखे फोड़ा और मिठाइयां बांटकर खुशी जताई. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार सरकार के पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद भी शामिल रहे. कुढ़नी जीत पर पूर्व खनन मंत्री ने कहा कि नीतीश के साथ सात पार्टियां जुड़कर चुनाव लड़ी थी. चुनाव में जनता ने उन्हें आईना दिखाया. 2024 में नीतीश की विदाई तय है और हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. इसके साथ ही जानकारी देते हुए बिहार सरकार के पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने बताया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, उसकी जीत हुई है. उस खुशी में हम लोगों ने भभुआ शहर के एकता चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है.

यह भी पढ़ें-Kurhani By election Result: कुढ़नी में खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता जीते

बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है, वह साबित करता है कि आने वाले 2024-2025 लोकसभा और विधानसभा का जो चुनाव होगा, भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र और बिहार में अपनी सरकार बनाएगी. नीतीश जी को मैं संदेश देना चाहता हूं कि अपने विदाई की तैयारी आज से ही बिहार में शुरू कर लें. आने वाले समय में इनकी सरकार नहीं रहेगी. कुढ़नी का उपचुनाव बिहार में साबित करता है कि बिहार की जनता के बीच 7 दल मिलकर चुनाव लड़े थे, लेकिन बिहार की जनता इन पर भरोसा नहीं कर रही है, बीजेपी पर भरोसा कर उन्हें जीताया. 2025 में विधानसभा के चुनाव में नीतीश जी की विदाई तय है, आज से ही नीतीश कुमार अपने विदाई की तैयारी में लग जाए.

बीजेपी के कैमूर जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि देश में जो चुनाव हुआ है, उसमें हम लोग देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और जीता. जहां गुजरात में प्रचंड बहुमत मिली है, वहीं कुढ़नी में भी हमारी जीत हुई है. जहां की जनता ने नीतीश कुमार जी को नकार दिया है. नीतीश कुमार जी जो बार-बार पलटी मारते हैं, उनको जनता समझ रही है, अब उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

HIGHLIGHTS

. बीजेपी मंत्री ने कहा नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिए

. 2025 में विधानसभा के चुनाव में नीतीश जी की विदाई तय

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics nitish-kumar-government bihar latest news Kurhani By election Result BJP won Kurhani by election
Advertisment
Advertisment
Advertisment