Advertisment

पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने विजय सिन्हा को दी नसीहत कहा, नियम कानून का करें पालन

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को नसीहत देते हुए नियम कानून की याद दिलाते हुए कहा है कि उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 164 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है

author-image
Rashmi Rani
New Update
sharwan kumar

पूर्व मंत्री श्रवण कुमार( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को नसीहत देते हुए नियम कानून की याद दिलाते हुए कहा है कि उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए. बिहार विधानसभा के सचिव के समक्ष बुधवार को महागठबंधन के 50 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंप दिया गया है. ऐसे में विश्वास प्रस्ताव के तहत अब विजय कुमार सिन्हा को अध्यक्ष के रूप में अपना पद बरकरार रखने के लिए विधानसभा के अंदर बहुमत साबित करना होगा. ऐसे में बीजेपी के पास 77 विधायक हैं, जो विजय सिन्हो के लिए अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.

पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यदि सदन के 35 सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं तो अध्यक्ष को अपने पद से हटना पड़ता है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 164 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है ऐसे में विजय सिन्हा को नियम कानून का पालन करते हुए नैतिकता के आधार पर व अपने विवेक का इस्तेमाल कर उचित फैसला लेना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.  लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा की जब आप किसी संवैधानिक पद पर हैं तो आपको कानून का पालन करना चाहिए. 

वहीं, स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि  'सीएम की चिट्ठी मिली है. उन्होंने हमें विधानसभा सत्र बुलाने को कहा है. सचिव के पास सारी जानकारी है, एक बार फाइल मिलने के बाद हम आगे का कदम उठाएंगे. अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विजय सिन्हो ने कहा, 'जब तक मैं इस पद पर हूं, बाहर बयान नहीं दूंगा.'

Source : News Nation Bureau

BJP CM Nitish Kumar RJD JDU Vijay sinha Former Deputy CM Sushil Modi Mahagathabandhan Minister Shravan Kumar cabinet meeting
Advertisment
Advertisment