Bihar News: बिहार के जहानाबद से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां लोगों ने वोट नहीं दिया तो पूर्व मुखिया ने पूरी सड़क को ट्रैक्टर से जोत दिया. इतना ही नहीं जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो पूर्व मुखिया और उसके लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. अब आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से इसकी गुहार लगाई है. सड़क के टूटने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है.
वोट नहीं दिया तो तोड़ दी सड़क
इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क को तोड़ दिया गया है. इस सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर तोड़ा गया है. सड़क के दोनों किनारे लहलहाती फसलें नजर आ रही है. दरअसल, पूर्व मुखिया ने गुस्से में आकर गांव की सड़क जोत दी. यह पूरा मामला सदर प्रखंड क्षेत्र के नौरू पंचायत के सिवल बीघा गांव की बताई जा रही है. छोटन यादव 20 सालों से नौरू पंचायत के मुखिया थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार की सरकार पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, विधायकों को मिला करोड़ों का ऑफर
ग्रामीणों को आवागमन में हो रही दिक्कत
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि जब वह मुखिया थे तो गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं किया. जिसके बाद लोगों ने उसे वोट नहीं दिया और वह चुनाव हार गया. इसकी वजह सल छोटन यादव ने पहले से बनी सोलिंग को भी ट्रैक्टर से तोड़ दिया. यह सोलिंग खुद पूर्व मुखिया ने बनवाई थी. मामले की जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं. जांच के बाद ही पूर्व मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रातोंरात सड़क हो गई गायब
वहीं, मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनील मिस्त्री का कहना है कि यह सड़क उनकी निजी जमीन पर बनवाई गई थी. इसलिए इसे तोड़ दिया गया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है कि यह जमीन किसकी है? उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. सड़क टूटने से गांववालों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क तीन गांवों को आपस में जोड़ती है, जिसे पूर्व मुखिया ने रातोंरात तोड़ दिया. छोटन शुक्ला इसे अपनी जमीन बता रहा है तो ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव हारने के बाद पूर्व मुखिया ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया है.