बिहार में महागठबंधन की सरकार बन तो गई है, मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए चुनौतियां कम नहीं हो रही है. कल तक विपक्ष का आरोप झेल रहे नीतीश कुमार और अपने सहयोगियों के निशाने पर हैं. आरजेडी के विधायक और विधान पार्षद अलग-अलग मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. पहले शराब को लेकर निशाने पर रहे और अब कृषि नीति को लेकर पूर्व कृषि मंत्री ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
बिहार में अगस्त महीने में महागठबंधन की सरकार बन के मुख्यमंत्री इसकी अगुवाई करने लगे मगर जब से सरकार बनी है सरकार के अंदर की खटपट की खबरें लगातार बाहर आती रही हैं. अब तो हालात यह हैं कि आरजेडी के विधायक और एमएलसी खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने लगे हैं. पिछले हफ्ते एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने नीतीश कुमार के शराबबंदी नीति की खिल्ली उड़ाई थी और अब पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने मोर्चा खोल दिया है.
सुधाकर सिंह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं और जगदानंद सिंह का कल राष्ट्रीय जनता दल में काफी बड़ा है. इन सबके बावजूद सुधाकर सिंह का जो नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलना सभी को परेशान कर रहा है. मगर सुधाकर सिंह पीछे हटने को तैयार नहीं. वह कह रहे हैं कि बिहार की जनता की फिक्र मुझे पहले है सरकार की बाद में.
राजद विधायक सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार पर हमले के बाद बीजेपी काफी खुश नजर आ रही है. बीजेपी के प्रवक्ता कह रहे हैं कि सुधाकर सिंह का बयान नीतीश कुमार के सरकार के ताबूत में आखिरी कील होगा. बीजेपी प्रवक्ता अज़फ़र शम्शी ने कहा कि जब हम नीतियों का विरोध कर रहे हैं तो सरकार को लगता है कि यह विपक्ष है इसलिए आरोप लगा रहे हैं मगर अब तो उनके अपने भी आरोप लगाने लगे हैं पूरे सरकार की कलई खुलने लगी है.
बीजेपी को इससे अच्छा मौका मिल नहीं सकता और सबसे बड़ी चुनौती नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लिए आने वाले शीतकालीन सत्र में होगी, जब सदन के अंदर सुधाकर सिंह प्राइवेट बुलाएंगे और सरकार को अपने ही विधायक के आरोपों का जवाब देना होगा.
Source : Rajnish Sinha