NIA ने 5 राज्यों के 17 ठिकानों पर छापा मारा है. इन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा और पंजाब शामिल है. इन राज्यों में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई से जुड़े मामले में एनआईए के एक्शन की है. एनआईए की टीम ने मंगलवार को पांच राज्यों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जब शुरू की, तो पीएलएफआई से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया. बात करें बिहार की तो एनआईए की टीम ने दरभंगा, मोतिहारी, कटिहार और सीवान में छापेमारी की. दरभंगा में एनआईए ने लहेरियासराय थाना के उर्दू बाजार के पास डेंडिस्ट डॉक्टर सारिक रजा और सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद महबूब के घर धावा बोला.
कहां-कहां NIA की रेड?
- बिहार
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- पंजाब
- गोवा
बिहार में कहां-कहां रेड?
- दरभंगा
- मोतिहारी
- सीवान
वहीं, बिहार में पीएफआई पर हुई कार्रवाई पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि संविधान के कानून के तहत एनआईए को अधिकार मिला है कि वो ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई कर सकें. इसी को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रट ऑफ इंडिया भारत के 15 राज्यों में सक्रिय है. कहीं उसका प्रभाव ज्यादा है तो कही कम, लेकिन भारत के ज्यादातर राज्यों में इसका प्रभाव देखा जा सकता है. हालांकि भारत सरकार ने कई राज्यों में इस संगठन पर इससे पहले भी कई बार कार्रवाई की है और इसके तहत कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन अभी तक इस संगठन पर पूरी तरीके से अंकुश नहीं लगाया जा सका है.
यह भी पढ़ें : आनंद मोहन की रिहाई पर सियासत तेज, जदयू ने बीजेपी को दिया जवाब
इन राज्यों में एक्टिव है PFI
- दिल्ली
- आंध्र प्रदेश
- असम
- बिहार
- केरल
- झारखंड
- पश्चिम बंगाल
- उत्तर प्रदेश
- कर्नाटक
- पश्चिम बंगाल
- राजस्थान
- हरियाणा
- तमिलनाडु
- तेलंगाना
- मध्य प्रदेश
बहरहाल, एनआईए के पूरे देश में छापेमारी की बात करें, तो 17 लोकेशन में से 12 बिहार में, 2 यूपी में और एक-एक मध्यप्रदेश, पंजाब और गोवा में शामिल है. बिहार के दरभंगा में एक डेंटिस्ट डॉक्टर सारिक रजा और शंकर पुरा गांव में महबूब के घर रेड हुई, जो करीब 8 घंटे तक चली है. वहीं, एनआईए की टीम मोतिहारी के चकिया में पीएफआई के सदस्य सज्जाद के घर पहुंची. टीम यहां से सज्जाद का आईकार्ड लेकर चली गई. वहीं, बात सीवान की करें तो यहां पटवा टोली में छापेमारी की गई. जहां टीम दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बहरहाल आपको बता दें इसके पहले NIA की टीम ने PFI संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले महीने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी. वहीं, PFI पर प्रतिबंध लगने के बाद NIA उससे जुड़े लोगों की तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है. अब देखना ये है कि एनआईए की इस कार्रवाई से क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में 12 जगहों पर NIA का एक्शन
- PFI से जुड़े सदस्यों के घर पर छापेमारी
- देश में कुल 17 ठिकानों पर NIA की रेड
Source : News State Bihar Jharkhand