बिहार के सीमावर्ती जिले सीतामढ़ी और शिवहर में सक्रीय धर्मांतरण गिरोह से सदस्यों की सक्रीयता से स्थिति तनावपूर्ण बन गई है. ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों द्वारा आयोजित धार्मिक जमात को लेकर मेजरगंज प्रखंड के डुमरी में हंगामा खड़ा हो गया. इलाके के गरीब और अशिक्षित लोगों को लालच देकर, बरगला कर, उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया. डुमरी में ईसाई धर्म प्रचारकों की जमात में धर्म परिवर्तन कराने की बात को लेकर हुए हंगामे की खबर पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के दौरान भारी मात्रा में धार्मक किताबों को कब्जे में लिया.
बिहार में चल रहा धर्मांतरण का 'खेल'!
लोगों ने बताया कि सीतामढ़ी के रीगा, मेजरगंज, रुन्नीसैदपुर, बथनाहा, परिहार और शिवहर के पुरनहिया में झांसा देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. हालांकि ऐसे धार्मिक जमात में जाने वाले लोग विवाद से बचते हुए धर्म परिवर्तन से इंकार करते जरूर दिखे, पर कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन की बात को स्वीकार भी किया. ऐसे लोगों की मानें तो धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने वाले ईसाई मिशनरी के सदस्य उनके घर तक जरूरी सामान तक पहुंचाने को तैयार रहते हैं. इसके अलावे ईसाई धर्म अपनाने पर आगे भी हर तरह के सहयोग का प्रलोभन दिए जाने की बात को भी हिचकते हुए स्वीकार करते दिखे.
ईसाई मिशनरियों के निशाने पर गरीब!
धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कानूनी प्रावधान होने के बाद भी जब ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, तो इसको लेकर उंगली सीधे शासन प्रशासन की तरफ उठेगी. धर्म परिवर्तन की कोशिशों को गंभीरता से लेते हुए ऐसी किसी पहल पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है, तो इलाके मे ऐसे तनावपूर्ण हालात बने रहेंगे. ये विवाद का कारण भी बनेगा, तो वहीं अब इस संवेदनशील मामले को लेकर सियासी हलचल भी बढ़ेगी. इस बीच प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है, ये भी देखने वाली बात होगी.
HIGHLIGHTS
- बिहार में चल रहा धर्मांतरण का 'खेल'!
- ईसाई मिशनरियों के निशाने पर गरीब !
- धर्मांतरण कराने वालों को ग्रामीणों ने घेरा
Source : News State Bihar Jharkhand