बिहार के गया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां रविवार की सुबह यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक व खलासी भाग गये. हादसा जिले के डोभी थाना क्षेत्र के एनएच 83 मानी गांव के पास हुआ. वहीं, बस के पीछे आ रहे ऑटो चालक ने बताया कि बस एनएच 83 पर ठीक से चल रही थी, अचानक मणि पार के पास बस सड़क के बायीं ओर गड्ढे में गिर गयी. इसके साथ ही बस पलटते ही कुछ मिनट के बाद बस के अंदर से खिड़की के सहारे सभी यात्री बाहर निकले और जैसे-तैसे अपनी जान बचाएं, जिसमें आधा दर्जन यात्री को चोटें आई हैं. फिलहाल सभी का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
पुलिस के पहुंचते ही फरार चालक
इसके साथ ही गया डोभी एनएच 83 के पास जैसे ही यात्रियों से भरी बस पलटी, पुलिस के डर से चालक और खलासी यात्रियों को घायल अवस्था में बस में ही छोड़कर भाग गये. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जय भवानी नामक बस गया से बाराचट्टी को जाती थी. इसी क्रम में रविवार की सुबह करीब 11 बजे बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण डोभी के मानी गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिसमें बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिसमें छह यात्री घायल हो गये, जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. वहीं इस संबंध में डोभी थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और वे घटनास्थल पर जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा
- यात्रियों से भरी बस पलटी
- हादसे में 6 घायल
Source : News State Bihar Jharkhand